scorecardresearch
 

दिल्ली में हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, सर्विस पिस्टल लूटकर फरार दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के एक पार्क में गश्त के दौरान पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर उसकी सर्विस पिस्टल लूटने वाले आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. यूपी के टुंडला में हुई मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ, जबकि उसका साथी दक्षिण दिल्ली से पकड़ा गया.

Advertisement
X
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में गश्ती के दौरान पर हुआ था हमला. (Photo: X/@DelhiPolice)
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में गश्ती के दौरान पर हुआ था हमला. (Photo: X/@DelhiPolice)

दिल्ली पुलिस ने सफदरजंग इलाके के एक पार्क में हेड कांस्टेबल पर हमला कर उनकी सर्विस पिस्टल लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से ही आरोपी पुलिस की रडार पर थे. यूपी के फिरोजाबाद जिले के टुंडला में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को दबोच लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी अविनाश उर्फ जानू को 23 जनवरी को टुंडला के पुराने बाईपास रोड के पास स्कूटर पर जाते हुए देखा गया था. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो भागने की कोशिश करने लगा. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके घुटनों में गोली लगी, जिसके बाद काबू में कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान दो जवान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बच गए. आरोपी के पास से लूटी गई 9 एमएम की सरकारी पिस्टल, तीन खाली कारतूस, एक स्कूटर और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी वसीम को भी गिरफ्तार किया गया. वसीम दक्षिण दिल्ली के स्वामी नगर का रहने वाला है. 

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर 22 जनवरी को दोपहर करीब 2.20 बजे इस वारदात को अंजाम दिया था. उस वक्त हेड कांस्टेबल राजकुमार बीट ड्यूटी पर थे. उन्हें सफदरजंग इलाके के एक पार्क में दो संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी. जब उन्होंने पूछताछ की, तो दोनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. एक आरोपी ने पुलिसकर्मी को काबू में किया.

Advertisement

दूसरे ने उनकी सर्विस पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. इस मामले में सफदरजंग एन्क्लेव थाने में भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी निगरानी के साथ स्थानीय खुफिया इनपुट जुटाए.

जांच के दौरान अविनाश की पहचान सावित्री नगर निवासी के रूप में हुई, जो छतरपुर इलाके में भी रह चुका था. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से उसके टुंडला जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement