India-EU के बीच आज ट्रेड समझौते का ऐलान. (Photo- PTI) India EU Trade Deal Live News Updates: करीब दो दशक तक चली लंबी बातचीत के बाद भारत और यूरोपीय संघ आज 27 जनवरी को अपने ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा करने जा रहे हैं. यह घोषणा 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन में की जाएगी. इस अहम बैठक की सह-अध्यक्षता यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन कर रहे हैं.
दोनों नेता इस समय भारत के राजकीय दौरे पर हैं और 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. यह समझौता भारत और EU के रिश्तों को नई मजबूती देगा, जिसमें व्यापार, सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा. यह डील दोनों पक्षों के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है. इस बीच अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है, जहां ट्रंप के मंत्री ने कहा है, "यूरोप अपने ही खिलाफ युद्ध को फंड कर रहा है."
India-EU ट्रेड डील के ऐलान पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...
यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए.
यूरोपीय संघ के नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. भारत और यूरोपीय संघ आज दिल्ली में अपने ट्रेड डील की घोषणा करने जा रहे हैं.
भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच करीब दो दशकों की बातचीत के बाद आज ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज सिर्फ इस समझौते का आधिकारिक रूप से ऐलान होगा.
पढ़ें पूरी खबर: ट्रंप को मिलेगा करारा जवाब... आज India-EU डील पर मोहर, जानिए FTA के नफा-नुकसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने India Energy Week 2026 के उद्घाटन समारोह में भारत-EU ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों के साथ भारत की यह डील दुनिया में "Mother of All Trade Deal" कही जा रही है. मोदी ने बताया कि EU के साथ हुआ यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ब्रिटेन और EFTA जैसे पहले के समझौतों को भी मजबूती देगा. इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा, बल्कि ग्लोबल सप्लाई चेन को भी नया सहारा मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह समझौता सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और रूल ऑफ लॉ के प्रति दोनों पक्षों की साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत-EU ट्रेड डील पर बातचीत पूरी तरह भरोसे के माहौल में हो रही है. इस समझौते से भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा और दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए नए अवसर पैदा होंगे. सर्विस सेक्टर में भी विस्तार होगा और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से आपसी विश्वास और गहरा होगा. पीएम मोदी के मुताबिक यह समझौता भारत और यूरोपीय संघ, दोनों के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से सहायक साबित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "यूरोपीय देशों से भारत की डील को लोग दुनिया में 'Mother of All Deal' कह रहे हैं."
यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की.
दिल्ली में यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कैलास ने कहा, "हमें स्वागत देने के लिए बहुत धन्यवाद और कल का गणतंत्र दिवस एक खास अनुभव था. इसके लिए भी धन्यवाद." उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का पल था कि हमारे ऑपरेशंस भी इस परेड का हिस्सा थे. यह दिखाता है कि हम एक साथ मिलकर कैसे काम कर पाए हैं." काजा कैलास ने आगे कहा, "सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर एक बड़ा मील का पत्थर है और हम इसी आधार पर आगे बढ़ सकते हैं. बहुपक्षीय मंचों पर और द्विपक्षीय स्तर पर भी ऐसा बहुत कुछ है, जिस पर हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं ताकि रक्षा सहयोग को और मजबूत किया जा सके." उन्होंने कहा, "मैं आज होने वाली चर्चाओं और भविष्य में और सहयोग को लेकर काफी उत्साहित हूं."
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह राजघाट और उससे जुड़े इलाकों में कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक मूवमेंट पर रोक रहेगी. यह व्यवस्था यूरोपीय संघ के नेताओं के महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम को देखते हुए की जा रही है.
महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर होने वाला आधिकारिक कार्यक्रम सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा, जिसमें EU प्रतिनिधिमंडल और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए जाएंगे.
करीब दो दशक की बातचीत के बाद आज 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन में ऐतिहासिक भारत-EU ट्रेड डील की घोषणा होगी. इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन करेंगे. वर्तमान में दोनों भारत के राज्य दौरे पर हैं और कल उन्होंने 77वें गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. यह ट्रेड डील दोनों पक्षों के बीच और सक्रिय सहयोग को बढ़ाएगी, जो दशकों से लंबे समय से मित्र रहे हैं.
भारत-EU ट्रेड डील की घोषणा से पहले यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत के साथ लंबे रिश्तों की सराहना की. उन्होंने लिखा, "भारत अमर रहे. यूरोप और भारत की दोस्ती अमर रहे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें भारत-यूरोपीय संघ (EU) ट्रेड समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी सह-अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगी. यह शिखर सम्मेलन भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगा.
भारत-EU ट्रेड डील को लेकर अमेरिका नाराज नजर आ रहा है. अमेरिकी वित्त मंत्री (US Secretary) स्कॉट बेसेंट ने इस समझौते पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस मुद्दे पर बोलते हुए बेसेंट ने कहा, "हमने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 25% टैरिफ लगाया. लेकिन पिछले हफ्ते क्या हुआ? यूरोप ने भारत के साथ ट्रेड डील साइन कर ली." उन्होंने आगे आरोप लगाया कि "यूरोपीय देश खुद अपने खिलाफ चल रही जंग को फाइनेंस कर रहे हैं." मसलन, आज डील तो भारत में होगी लेकिन इसका मैसेज सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तक जाएगा.