गैंगस्टर काला जठेड़ी (Kala Jathedi) और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Anuradha Chaudhary) उर्फ मैंडम मिंज (Madam Minz) की 12 मार्च को शादी होनी है. उससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने द्वारका इलाके से पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जो काला जठेड़ी गैंग (Kala Jathedi Gang) से ही जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस की सतर्कता से हरियाणा के रोहतक में होने वाली गैंगवार होने से बची है.
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट (Kala Jathedi-Lorence Bishnoi Gang) के पांच शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है, जिससे एक प्रतिद्वंदी गैंग के सदस्य को मारने की योजना विफल हो गई है. पुलिस ने इन शार्प शूटर्स के कब्जे से विदेशी हथियार बरामद किए हैं, जिनमें पीएक्स 30 मेड इन चाइना पिस्टल, पी. ब्रेटा मेड इन इटली पिस्टल, पॉइंट 32 पिस्टल और कई राउंड कारतूस शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी ने कहा कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अवैध हथियारों के साथ द्वारका सेक्टर 16 में डीडीए पार्क के पास आएंगे. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और हरियाणा के रहने वाले राहुल, परवीन, रोहताश, मोहन और सचिन को पकड़ लिया.
काला जठेड़ी-अनिल छिप्पी के साथ है अमन का झगड़ा
अधिकारी के अनुसार, राहुल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी के साथ साझेदारी में शराब की दुकानें चलाता है और उनका रोहतक के बसंतपुर गांव के रहने वाले अजय नाम के व्यक्ति के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था.
डीसीपी ने बताया, "अजय को सोनीपत के गैंगस्टर अमन का समर्थन मिला था, वह भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु के साथ जुड़ा हुआ है. पिछले साल, राहुल ने अजय के घर के बाहर गोलीबारी की थी और इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. राहुल को हरियाणा की एक जेल में बंद किया गया था, जहां जेल के कैदियों ने उस पर बेरहमी से हमला किया था. कथित तौर पर ये कैदी गैंगस्टर अमन के सहयोगी थी. उन्होंने राहुल पर कई बार चाकू से हमला किया था."
राहुल ने अमन को निपटाने का बनाया प्लान
डीसीपी के मुताबिक, "जेल से रिहा होने के बाद राहुल ने अमन को मारने की योजना बनाई और रोहताश, मोहन और सचिन को अपनी गैंग में शामिल किया. परवीन और राहुल के करीबी संबंध हैं. इन लोगों को गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल छिप्पी की ओर से अवैध हथियार मुहैया कराए गए थे."
डीसीपी ने आगे कहा कि इस मामले में गैंगस्टर काला जठेड़ी, अनिल छिप्पी और नरेश की भूमिका की जांच की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उनके सहयोगियों और हथियार स्रोतों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
काला जठेड़ी की शादी पर इन एजेंसियों की नजर
काला जठेड़ी और अनुराधा की 12 मार्च को शादी और फिर 13 मार्च को हरियाणा के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश की रस्म है. इसको लेकर चार राज्यों की पुलिस ने अपनी बेस्ट टीम को मैदान में उतारने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, SWAT और द्वारका पुलिस स्टेशन के स्पेशलिस्ट पुलिसवालों की एक खास टीम बनाई गई है. इस टीम में शामिल वो लोग हैं जो लेटेस्ट ऑटोमेटिक वेपन से लैस, किसी भी हमले से निपटने में माहिर हैं. इनमें से ज्यादातर पुलिसवाले वर्दी में नही बल्कि बकायदा सूट-बूट में होंगे. जेल से लेकर शादी के मंडप तक ये हर जगह, हर पल काला जठेड़ी के ही इर्द-गिर्द मौजूद होंगे.