scorecardresearch
 

दिल्ली: सम्मोहित करके करते थे लूटपाट, पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शांति देवी और उसके बेटे प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. मां-बेटे ने पूछताछ में बताया है कि लूटपाट के बाद वो सोने का सामान बाजार में बेच देते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे मां-बेटे
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे मां-बेटे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी शांति देवी और उसका बेटा प्रवीण गिरफ्तार
  • पूछताछ में बताया- बेच देते थे लूटा हुआ सामान

दिल्ली पुलिस ने सम्मोहित करके लूटपाट करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मां-बेटे साथ मिलकर पहले अपना शिकार ढूंढते थे, फिर उन्हें सम्मोहित कर उनके जेवर और कैश लूट लिया करते थे. पुलिस ने मां-बेटे की जोड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने अब तक कहां-कहां लूट की है और लूट का माल किन-किन लोगों को बेचा है.

मामला तब सामने आया, जब एक अस्पताल में मां-बेटे ने लूटपाट की. दरअसल, 9 अप्रैल सुजाता नाम की महिला पंडित मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल गई थी. साथ में उसकी ननद भी मौजूद थी. यहां पर उनकी मुलाकात एक 40 साल की महिला से हुई. उस महिला के साथ 22 साल का एक लड़का भी था. इन दोनों ने सुजाता को अपने सम्मोहन के जाल में फंसाया और गले का हार, अंगूठी, कान के बुंदे उतरवा लिए और उन्हें लेकर वहां से फरार हो गए.

आरोपी शांति देवी और उसका बेटा प्रवीण

मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित महिला ने बताया कि उनके साथ एक महिला और एक युवक ने लूटपाट की. दोनों ने उसे सम्मोहन के जाल में फंसाया और उसके सारे जेवर उतार लिए और वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने लूटपाट की घटना की जांच शुरू की तो सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. पुलिस को सीसीटीवी में दो चेहरे नजर आए. पूछताछ में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि ये महिला और लड़का दोनों ही मां-बेटे हैं, जो रघुवीर नगर के रहने वाले हैं.

Advertisement

इसके बाद पुलिस की टीम ने रघुवीर नगर में छापा मारा. यहां से पुलिस ने आरोपी शांति देवी और उसके बेटे प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. मां-बेटे ने पूछताछ में बताया है कि लूटपाट के बाद वो सोने का सामान बाजार में बेच देते थे.

 

Advertisement
Advertisement