scorecardresearch
 

दिल्लीः बुजुर्ग पति ने किया 70 साल की पत्नी का कत्ल, फिर खुद थाने जाकर बताई वारदात

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके की है. जहां ब्रह्मपुरी की गली नंबर 21 में एक बुजुर्ग अब्दुल हकीम अपनी 70 साल की पत्नी और परिवार के साथ रहता है. मंगलवार को बुजुर्ग अब्दुल ने बेरहमी से अपनी 70 साल की पत्नी जैनब का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई
हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रह्मपुरी की गली नंबर 21 में कत्ल की वारदात
  • पत्नी की हत्या के बाद बहू पर भी किया हमला
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में कत्ल का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद पुलिस थाने जाकर पुलिसवालों को वारदात की जानकारी दी. पुलिस आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. 

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके की है. जहां ब्रह्मपुरी की गली नंबर 21 में एक बुजुर्ग अब्दुल हकीम अपनी 70 साल की पत्नी और परिवार के साथ रहता है. मंगलवार को बुजुर्ग अब्दुल ने बेरहमी से अपनी 70 साल की पत्नी जैनब का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. फिर खुद पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस को वारदाती की सूचना दे दी.

आरोपी और मृतका के बेटों के अनुसार आरोपी अब्दुल हकीम ने पत्नी की हत्या के साथ-साथ अपने छोटे बेटे की पत्नी हिना पर भी छुरी से हमला किया. जिसमें वो घायल हो गई. घायल हिना के हाथ में भी गंभीर चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-- फिरोजाबादः पतंग उड़ाने के बहाने बच्चे को घर से बुलाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अब्दुल हकीम पत्नी की हत्या कर खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय निवासियों के अनुसार घर में अक्सर झगड़ा रहता था. बहरहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

Advertisement
Advertisement