राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में आरोपी पूर्व प्रेमिका के भाई और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक लड़की के भाई 20 साल के साहिल और उसके प्रेमी 18 साल के यामीन को 16 साल के लड़के की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लड़का हाल ही में निगरानी गृह से रिहा होकर बाहर आया था. पुलिस के मुताबिक लड़की का पहले उस किशोर के साथ प्रेम संबंध था. बाद में किशोर चोरी के मामले में पकड़ा गया और उसे निगरानी गृह भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक किशोर के चोरी के मामले में निगरानी गृह चले जाने के बाद लड़की का प्रेम प्रसंग यामीन के साथ हो गया. किशोर जब निगरानी गृह से रिहा होकर आया, लड़की के बदले व्यवहार से नाराज हो गया. उसने लड़की और उसके प्रेमी यामीन को धमकी भी दी थी. पुलिस के अनुसार इसे लेकर लड़की के प्रेमी यामीन और उसके भाई साहिल ने किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी. किशोर का शव सहारनपुर एक्सप्रेसवे के करीब खादर क्षेत्र के पुस्ता रोड के करीब मिला था.
किशोर के मृत शरीर पर सीने, गर्दन और सिर समेत कई जगह चाकू से वार के निशान थे. उसका मोबाइल फोन भी गायब मिला था. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वह पूछताछ के दौरान पता चला कि किशोर 18 अप्रैल की रात भोजन के बाद कुछ दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि किशोर चोरी के मामले में सुधार गृह जाने से पहले जिस बिल्डिंग में किराए पर रहता था, उसी में रहने वाली लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग था.
उत्तर पूर्व दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की ने आगे बताया कि जांच में ये भी पता चला कि लड़की का भाई साहिल इस रिश्ते के खिलाफ था. जब किशोर सुधार गृह में चार महीने बंद रहा, लड़की एक दूसरे लड़के यामीन के संपर्क में आ गई थी. कॉल रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला कि यामीन ने घटना वाली रात किशोर को फोन कॉल किया था.
पुलिस ने इसके बाद यामीन और साहिल को जामा मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने किशोर की हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया.