दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लगातार अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की का को परेशान करता था. उसका पीछा करता था. आरोपी युवक जबरन लड़की से रिश्ता बनाना चाहता था. जब लड़की ने इनकार किया तो आरोपी ने लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र का है. बीती 4 फरवरी को एक 22 वर्षीय युवती थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला शानू नाम का युवक लगातार उसे परेशान करता है. वो उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी कर चुका है. पीड़ित लड़की ने बताया कि शानू और वो दोनों ही अलग-अलग धर्म के हैं. इसलिए वो उसके साथ कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहती है.
लड़की ने रिश्ते से किया था इनकार
लड़की के मुताबिक उसने शानू को साफ मना कर दिया है. लेकिन मना करने के बाद भी शानू उसे लगातार परेशान कर रहा था. पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की ने बताया कि 3 फरवरी को शानू ने उसका पीछा किया और उसके पीछे वो टैगोर गार्डन तक आ गया. फिर उसको जबरदस्ती एक पार्क में ले गया. जहां उसने लड़की को और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता लड़की के अनुसार इसके बाद आरोपी उसे पश्चिम विहार के एक होटल ले गया. जहां उसने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश भी की लेकिन लड़की वहां से भाग निकली. इसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. लड़की और आरोपी पड़ोसी हैं और पिछले एक साल से एक दूसरे को जानते हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.