scorecardresearch
 

दिल्ली: संदिग्ध हालत में 5 साल के मासूम की मौत, बच्चे के शरीर पर चोट के निशान, मां-बाप ने साधी चुप्पी, केस दर्ज

मामला 6 जनवरी का है. साकेत स्थित एक अस्पताल से दिल्ली पुलिस के पास फोन गया कि एक महिला 5 साल के बच्चे को मृत अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंची है. पुलिस की टीम जब हॉस्पिटल पहुंची, तो डॉक्टरों ने एमएलसी रिपोर्ट दी और बताया कि बच्चे की मां बच्चे को रात 10 बजे बेहोशी की हालत में लेकर इमरजेंसी में पहुंची थी.

Advertisement
X
दिल्ली में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत
  • पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की शुरू

दिल्ली में एक 5 साल के मासूम की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. हालांकि, जब पुलिस ने इस बारे में मां बाप से पूछा तो वे इस बारे में कुछ भी ठीक से बताने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

मामला 6 जनवरी का है. यहां साकेत के एक अस्पताल से दिल्ली पुलिस के पास फोन गया कि एक महिला 5 साल के बच्चे को मृत अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंची है. पुलिस की टीम जब हॉस्पिटल पहुंची, तो डॉक्टरों ने एमएलसी रिपोर्ट दी और बताया कि बच्चे की मां बच्चे को रात 10 बजे बेहोशी की हालत में लेकर इमरजेंसी में पहुंची थी. 

अस्पताल के मुताबिक, बच्चे के गले के राइट साइड पर खरोंच के निशान थे. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि पीड़ित बच्चे के मां बाप यह भी नहीं बता रहे थे कि किस तरीके से बच्चे के शरीर पर खरोंच के निशान हैं और किस समस्या के बाद बच्चा बेहोश हो गया था. 
  
इसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता से पूछताछ की लेकिन उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब अब तक नहीं मिला. बच्चे के दोनों हाथों पर, गले पर और पैरों पर भी खरोंच के निशान मिले हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की बच्चे के शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत के सही कारण की जानकारी मिल जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का यह भी कहना है कि 7 जनवरी को किसी ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी फोन किया था और यह कहा था कि एक 6 साल के बच्चे के साथ उसके पिता ने मारपीट की है और हॉस्पिटल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement