scorecardresearch
 

दरभंगा में इंजीनियर निकला धनकुबेर, छापेमारी में 67 लाख की नकदी बरामद

बिहार के दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता के दरभंगा व पटना स्थित आवास पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने रेड की है. दरभंगा के बहरेटा स्थित किराये के मकान से 49 लाख रुपये मिले हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अधीक्षण अभियंता के दरभंगा और पटना आवास पर रेड
  • छापेमारी में अब तक 67 लाख कैश बरामद

बिहार के दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत अधीक्षण अभियंता के दरभंगा और पटना स्थित आवास पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने रेड की है. दरभंगा के बहरेटा स्थित किराये के मकान से 49 लाख रुपये मिले हैं. इसके साथ ही  संपत्ति से संबंधित कागजात भी मिले हैं. पुलिस ने अभियंता का लैपटॉप भी जब्त किए हैं. अब तक अभियंता के पास से कुल 67 लाख कैश बरामद हो चुका है. 

एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने टीम के साथ शनिवार देर रात अभियंता के दरभंगा स्थित निजी आवास पर छापेमारी की.  वहां से 48 लाख रुपये कैश और प्रोपर्टी के कागजात जब्त की. इसके बाद पूछताछ की गई.

पता लगा कि इंजीनियर का पटना के जगदेव पथ और वेटनरी कॉलेज के समीप दो फ्लैट हैं. वहां भी टीम ने रेड की. लेकिन, वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ. वेटनरी कॉलेज रोड फ्लैट पर पुलिस को सिर्फ उनकी पत्नी मिली. इसके अलावा टीम ने अभियंता के खगड़िया स्थित पैतृक घर पर भी सर्च अभियान चलाया. 

कुढ़नी थाना पर इनकम टैक्स और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पहुंचकर पूछताछ कर रही है. एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्रॉपर्टी के कागजात की स्क्रूटिनी की जा रही है. इसमें जमीन के कुछ कागजात मिले हैं. अन्य की जांच चल रही है. पूछताछ में अभियंता ने  ने बताया है कि वह दरभंगा से कैश लेकर पटना अपने आवास पर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे रास्ते मे दबोच लिया. 

Advertisement

पुलिस की मानें तो उक्त रुपये उसने अवैध तरीके से कमाए थे. उसने करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित कर रखा है. इसका पता किया जा रहा है. उसके बैंक अकाउंट के बारे में भी पता लगा है. इसका डिटेल्स भी खंगालने की कवायद की जा रही है. एएसपी वेस्ट ने बताया कि उसकी पत्नी और रिश्तेदारों के भी बैंक एकाउंट खंगाला जाएगा. अवैध रुपये का पता लगने पर इसे आर्थिक अपराध की टीम जब्त करेगी. 

पुलिस ने जब दरभंगा स्थित इंजीनियर के क्वार्टर पर छापेमारी की तो कमरे में एक शेफ मिला. इसकी चाबी लेकर खोला गया. इसी में से कैश बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से अर्जित किए गए रुपये को वह शेफ में रखता था. 

 

Advertisement
Advertisement