scorecardresearch
 

बदायूं में नल से पानी भरने पर दलित युवक को लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में हो गई मौत

यूपी के बदायूं में नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में नल से पानी भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान कमलेश नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कमलेश के पिता ने गांव के सूरज राठौर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, बदायूं के सथरा गांव में सोमवार दोपहर कमलेश का 12 साल का बेटा केशव घर के पास लगे सरकारी नल से पानी भर रहा था. उसी समय गांव के सूरज राठौर के बच्चे भी पानी भरने पहुंचे. पहले पानी भरने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया. बच्चों के विवाद में दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज और धक्का मुक्की होने लगी.

गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया, लेकिन शाम को करीब 7 बजे जब कमलेश खेत से वापस आ रहा था, तब सूरज ने अन्य कुछ साथियों के साथ कमलेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे कमलेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत में मृतक के पिता जगदीश ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा 24 वर्षीय कमलेश का गांव के कुछ युवकों से नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था.

इसी के चलते कमलेश को पर सूरज राठौर ने जातिसूचक शब्द कहते हुए हमला कर दिया, जिससे कमलेश घायल हो गया. उसे गंभीर अवस्था में बदायूं ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नामजद सूरज राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement