scorecardresearch
 

असमः पति के 5 और सास के तीन टुकड़े कर पड़ोसी राज्य में फेंके, गुवाहाटी में दिल दहला देने वाली वारदात

असम में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पति और सास की हत्या कर शव के टुकड़े किए. इसके बाद आरोपी महिला ने अपने दो करीबी दोस्तों के साथ मिलकर उनके शव के टुकड़े पॉलिथीन में भरकर पड़ोसी राज्य मेघालय में फेंक दिए. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके पति ने परिवार के खिलाफ जाकर 12 साल पहले लव मैरिज की थी.

Advertisement
X
महिला ने पति और सास की हत्या कर शव के टुकड़े पड़ोसी राज्य में फेंक दिए (सांकेतिक तस्वीर)
महिला ने पति और सास की हत्या कर शव के टुकड़े पड़ोसी राज्य में फेंक दिए (सांकेतिक तस्वीर)

असम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति और सास की बेरहमी से हत्या कर दी और उनके शवों के टुकड़े करके पॉलिथीन में भरकर पड़ोसी राज्य मेघालय में फेंक दिए. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला ने अपने दो दोस्तों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक चेरापूंजी के पास खासी हिल्स में रविवार को महिला की सास के शव के कुछ हिस्से बरामद किए गए थे.  ये हत्याएं पिछले साल जुलाई और अगस्त में हुई थीं.

एजेंसी के मुताबिक गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बाराह ने बताया कि आरोपी महिला ने 26 जुलाई को पहले सास की हत्या थी, जबकि पति की हत्या 17 अगस्त को की थी.  हमने महिला और उसके दो करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपी महिला और उसके एक साथी को गुवाहाटी में गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे आरोपी को तिनसुकिया जिले में गिरफ्तार किया गया.

शातिर महिला ने ऐसे रची थी साजिश

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) दिगंत कुमार चौधरी ने कहा कि पत्नी ने 29 अगस्त को अपने पति अमरज्योति डे (32) और सास शंकरी डे (62) के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने जांच शुरू की थी. हालांकि नवंबर में अमरज्योति के चचेरे भाई ने गुमशुदगी की एक और शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अमरज्योति की पत्नी के बारे में शक जाहिर किया गया था. क्योंकि उसने अपनी सास के खाते से पैसे निकाले थे. फिर हमने अपनी जांच फिर से शुरू की और मर्डर का पता लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों मामले नूनमती पुलिस थाने में दर्ज हैं और मर्डर गुवाहाटी के चांदमारी और नरेंगी इलाकों में अलग-अलग घरों में हुईं.

Advertisement

12 साल पहले बंदना और अमरज्योति ने की थी लव मैरिज

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी महिला की पहचान बंदना कलिता (32) के रूप में हुई है, जबकि उसके दो करीबी साथियों की पहचान धंती डेका (32) और अरूप डेका (27) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि बंदना और अमरज्योति ने करीब 12 साल पहले दोनों परिवारों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.हालांकि अमरज्योति की मां ने बाद में शादी को स्वीकार कर लिया और आर्थिक रूप से उनका समर्थन करना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में दंपति के बीच अक्सर झगड़े होने लगे.

जिम में फिटनेस ट्रेनर की नौकरी करती थी बंदना

बंदना ने एक जिम में फिटनेस ट्रेनर के रूप में नौकरी की और शुरुआत में उनकी सास ने उनका समर्थन किया, लेकिन बाद में वह पीछे हट गईं. इससे उनके रिश्ते में खटास आ गई. बंदना ने दावा किया कि उसका पति नशा करता था, इतना ही नहीं, उसकी कई महिला मित्र थीं. पुलिस ने बताया कि सास और पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने कथित तौर पर अपने दोस्तों की मदद से उनकी हत्या कर दी.

सास के शव के टुकड़े अलग-अलग जगह फेंके

26 जुलाई की दोपहर करीब 5 बजे तकिये से गला घोंटकर महिला ने सास शंकरी डे की उसके घर में गला घोंटकर हत्या करने के बाद तीनों ने उसके शरीर के तीन टुकड़े कर दिए, धंती डेका की कार में मेघालय गए और शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.

Advertisement

पति के 5 टुकड़े कर दिए

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी बंदना ने 17 अगस्त को अपने दो करीबी दोस्तों के साथ अमरज्योति पर नरेंगी में उनके फ्लैट पर रॉड से हमला किया. उसकी मौत के बाद शरीर के 5 टुकड़े कर दिए. इतना ही नहीं, शव के टुकड़ों को ठिकाने के लिए बंदना ने फिर से वही तरीक अपनाया, जो अपनी सास की हत्या के बाद अपनाया था.

बार-बार बयान बदल रही बंदना

पुलिस ने मामले की जांच के लिए गठित एक विशेष टीम गठित की. फिर तीनों आरोपियों को उस स्थान पर ले गई जहां शव के टुकड़े फेंके गए थे. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मेघालय पुलिस की मदद से टीम ने तलाशी ली. इसके बाद शंकरी डे के शव के टुकड़े बरामद हो गए.पुलिस ने बताया कि महिला बार-बार बयान बदल रही है. इसलिए अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सकता है. पुलिस ने कहा कि बंदना और धंती के मोबाइल फोन, शरीर के अंगों को ले जाने वाली कार, दोनों मृतकों के एटीएम कार्ड, फटे कपड़े और एक कंबल जिसमें शंकरी डे के शव को लपेटा गया था, उसे बरामद कर लिया है.

ये भी देखें

 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement