
बिहार के आरा में बुधवार देर शाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के नेता के बेटे की हथियार बंद अपराधियों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे अपराधियों ने दहशत फैलाने के उदेश्य से वहां कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
साथ ही घटनास्थल के पास ड्यूटी दे रहे एक ट्रैफिक जवान पर भी बदमाशों ने फायरिंग की और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए. ट्रैफिक पुलिस का जवान अपराधियों की ओर चलाई गई गोली से बाल-बाल बच गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप की है.
बताया जाता है कि मृतक भाकपा माले नेता और पूर्व वार्ड सदस्य गोपाल प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र बिजय प्रसाद है, जो सदर अस्पताल के पास चाय का दुकान व प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था. हालांकि घटना का मुख्य कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
लेकिन मृतक के परिजन शहर के कुख्यात अपराधी के गुर्गों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ हिंमाशु कुमार और नगर थानाध्यक्ष शंभु भगत दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
शाम 6 बजे की वारदात
माले नेता के बेटे की हत्या की खबर जैसे माले कार्यकर्ताओं को लगी तो मौके पर माले विधायक मनोज मंजिल से लेकर सैकड़ों लोग पहुंच गए और परिवार वालों को संत्वना देने में जुट गए.
इसे भी क्लिक करें --- बिहार: मानवाधिकार आयोग ने माना- आरा में भूख से तड़पकर आठ साल के बच्चे की गई जान
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के मुख्य द्वारा पर शाम करीब 6 बजे माले नेता के बड़े बेटे बिजय प्रसाद अपने एम्बुलेंस के पास खड़े थे. तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में नकाबपोश हथियार बंद बदमाश आ धमके और उन पर ताबडतोड़ फायरिंग करने लगे. जहां गोली लगते ही बिजय प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पास में ड्यूटी दे रहे एक ट्रैफिक जवान विकास कुमार पर भी फायरिंग की, लेकिन वो बाल-बाल बच गया. मृतक के पिता और माले नेता गोपाल प्रसाद ने बताया कि शहर का कुख्यात अपराधी के इशारे पर उसके गुर्गों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है. जबकि घटना का कारण पूछने पर माले नेता ने कहा कि उससे हम लोगों की कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन उसने आंतक मचाने के लिए मेरे बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी है.
इस सरकार में कोई सुरक्षित नहींः विधायक
फायरिंग से बचने वाले ट्रैफिक जवान ने बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात था. तभी बाइक सवार हथियार बंद अपराधी ने उन पर गोली चलाई फिर मेरे पर भी फायरिंग की लेकिन मैंने किसी तरह भागकर जान बचाया.
हत्या की घटना पर अगिऑव के माले विधायक मनोज मंजिल ने घटनास्थल पर भोजपुर एसपी विनय तिवारी को बुलाने की मांग करते हुए कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चुपचाप तामाशा देख रही है.
घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुटे सदर एसडीपीओ हिमांशु कुमार से पूरी वारदात की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के गेट पर माले नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. वहां लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है संभवतः अपराधियों को चिन्हित भी कर लिया गया है. जबकि इस दौरान भाग रहे अपराधियों द्वारा हमारे ट्रैफिक पुलिस पर भी फायरिंग की गई है जिससे वो बाल-बाल बच गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.