पंजाब के अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास 2 लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. इस घटना से पहले का वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक महिला से बात करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन महिला उससे बचती हुई नजर आ रही है. थोड़ी देर बाद वह महिला आगे बढ़ जाती है. इसके बाद युवक बाइक से उतरकर महिला से बात करने की कोशिश करता है. तभी दो निहंग वहां आ जाते हैं. सबसे पहले निहंग महिला से बात करते हैं. ये देखकर युवक वहां से भागने की कोशिश करता है, तभी एक निहंग उसे पकड़ लेता है. फिर दूसरा निहंग भी युवक के पास पहुंच जाता है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
परिजनों के मुताबिक हरमनजीत सिंह जलियांवाला बाग वाली सड़क से जा रहा था. जहां निहंगों ने उस पर हमला किया. परिजनों का आरोप है कि हरमनजीत सिंह जख्मी हालत में भागा तो निहंगों ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने कहा कि घटना देर रात श्री हरमंदिर साहब के नजदीक बाजार कइयांवाला की है. जहां 2 निहंग सिखों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उसका नाम हरमनजीत सिंह है. बताया जा रहा है कि उसने शराब पी हुई थी. नशीला पदार्थ हाथ में लेकर खाने लगा था. निहंगों ने उसे रोका तो झगड़ा बढ़ गया. एक और व्यक्ति इस झगड़े में शामिल है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जिस वक्त यह घटना हुई, तब वहां करीब 6 से 7 लोग मौजूद थे. जिनमें से किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी, बल्कि शव पूरी रात सड़क के किनारे पड़ा रहा और सुबह पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
ये भी देखें