scorecardresearch
 

नाबालिग छात्र की मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें बनाकर मांगी मोटी रकम, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी ने 12वीं कक्षा के छात्र, उसकी मां और अन्य रिश्तेदारों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की. और फिर मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें बनाकर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट मैसेज पर भेज दीं. आरोपी बदमाश ने तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड नहीं करने के लिए युवक और अन्य लोगों से पैसे की मांग की.

Advertisement
X
पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है (File Photo)
पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है (File Photo)

मुंबई में एक 17 वर्षीय छात्र की मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने उस छात्र को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें भी उनके फोन पर भेजी हैं और उनसे पैसे की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

मुंबई पुलिस के हवाले से पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 12वीं कक्षा के छात्र, उसकी मां और अन्य रिश्तेदारों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की. और फिर मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें बनाकर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट मैसेज पर भेज दीं. आरोपी बदमाश ने तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड नहीं करने के लिए युवक और अन्य लोगों से पैसे की मांग की.

पीड़ित छात्र ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की तरफ से इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस से संपर्क किया और अश्लील तस्वीरों के बारे में विस्तार से बताया. इसी बीच आरोपी ने उस छात्र के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूआर कोड स्कैनर भेजा और उससे कहा कि अगर वह तस्वीरें डिलीट कराना चाहता है तो उसे ऑनलाइन पैसे भेज दे.

पीड़ित छात्र ने उसके क्यूआर कोड पर एक रुपया भेजा और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि प्रतीक सिंह नाम से इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल करने वाला एक शख्स इस तरह से मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें बनाकर लोगों को धोखा दे रहा था और उनसे पैसे भी ले रहा था.

Advertisement

उस शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), धारा 385 (जबरन वसूली), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की अन्य धाराओं सहित संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इस मामले की जांच जारी है. आरोपी को तलाश किया जा रहा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement