scorecardresearch
 

शेयर मार्केट में निवेश, ऑनलाइन लोन देने का झांसा... 15 करोड़ 47 लाख रुपयों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम साइबर क्राइम टीम ने एक नाबालिग समेत 7 ऐसे साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो शेयर मार्केट में निवेश करने, ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल, दो सिम कार्ड और 4 लाख 20 हजार रुपए की नगदी बरामद की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हरियाणा के गुरुग्राम साइबर क्राइम टीम ने एक नाबालिग समेत 7 साइबर ठग को गिरफ्तार की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल, दो सिम कार्ड और 4 लाख 20 हजार रुपए की नगदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान साहिल, सुशीला, प्रवीण, वकील, गोविंद और संदीप के रूप में हुई है.

डीसीपी साइबर क्राइम सिद्धार्थ जैन ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 4 मोबाइल और 2 सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच की गई. जांच करने पर पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 15 करोड़ 47 लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में कुल 4875 शिकायतें और 224 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- 'हैलो, CBI अफसर बोल रहा हूं... तुम्हारे बेटे ने रेप किया है', यूपी के Basti में पिता को आया फ्रॉड कॉल, फिर हुआ ये

'हरियाणा के कई थानों में दर्ज हैं एफआईआर'

इन मामलों में से 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं. इतना ही नहीं इनके खिलाफ थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 2 केस, थाना साइबर अपराध पश्चिम में 1 केस, थाना साइबर अपराध दक्षिण में 1 केस और थाना साइबर अपराध मानेसर में 2 मामले दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस के जांच में यह सामने आया कि आरोपी लोगों को फोन कॉल करके बातों में उलझाकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करा लेते थे.

Advertisement

'शेयर मार्केट में निवेश और ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी'

इसके अलावा आरोपी शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम ठगी, ऑनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी और जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 20 हजार रुपये, 4 मोबाईल और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं. जिनकी जांच करने पर साइबर अपराधियों का खुलासा हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement