scorecardresearch
 

कोरोना को खत्म करने पुजारी ने मंदिर में दी नरबलि, सपने में भगवान दिखने का दावा

एक पुजारी का दावा है कि उसे सपने में भगवान ने दर्शन दिए और कहा कि कोरोना का कहर रोकना है तो नरबलि देना होगा. सपने की बात को हकीकत जानकर पुजारी ने मंदिर में एक 52 साल के व्यक्ति की बलि दे दी.

Advertisement
X
आरोपी पुजारी
आरोपी पुजारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना महामारी को दूर करने पुजारी ने उठाया खतरनाक कदम
  • 52 साल के व्यक्ति का सिर काटकर मंदिर में चढ़ाया

ओडिशा के कटक जिले में एक पुजारी ने मंदिर में मानव बलि दे दी. उसको यह विश्वास था कि इससे घातक कोरोना वायरस नष्ट हो जाएगा. पुजारी ने बताया कि भगवान ने उसे सपने में आदेश दिया कि मानव बलि से कोरोना का कहर खत्म हो जाएगा.

बुधवार रात ओडिशा के कटक जिले के नरसिंहपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत बंधहुडा गांव में मां ब्राह्मणी देवी मंदिर परिसर के अंदर पुजारी ने एक व्यक्ति की बलि चढ़ा दी. मंदिर परिसर के अंदर एक व्यक्ति के शव मिला. मरने वाले का नाम सरोज कुमार प्रधान (52) था.

स्थानीय पुलिस ने हत्या के हथियार को जब्त कर लिया और हत्यारे पुजारी संसार ओझा से पूछताछ करने पर पुलिस को यह रोंगटे खड़े कर देने वाली बात पता लगी. पुजारी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए आदमी को मारने की बात कबूल की है. पुजारी ने बताया कि भगवान ने उसे सपने में आदेश दिया कि मानव बलि से कोरोना का कहर खत्म हो जाएगा.

पुलिस ने आरोपी संसारी ओझा को हिरासत में ले जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीआईजी आशीष सिंह ने बताया कि यह एक भयावह घटना है. हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जांच जारी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement