scorecardresearch
 

Neha Murder Case: CID ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, कॉलेज में फैयाज को देख भड़के छात्र

कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुए नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है. हत्याकांड के छठे दिन सीआईडी की टीम हत्यारोपी फैयाज से मिलने हुबली जिला जेल पहुंची. उसके बाद उसे लेकर बीवीबी कॉलेज पहुंची, जहां आरोपी ने नेहा का दिनदहाड़े कत्ल किया था.

Advertisement
X
कर्नाटक के हुबली जिले के नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है.
कर्नाटक के हुबली जिले के नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है.

Neha Murder Case: कर्नाटक के हुबली जिले में हुए नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है. हत्याकांड के छठे दिन सीआईडी की टीम हत्यारोपी फैयाज से मिलने हुबली जिला जेल पहुंची. उसके बाद उसे लेकर बीवीबी कॉलेज पहुंची, जहां आरोपी ने नेहा का दिनदहाड़े कत्ल किया था. मौका-ए-वारदात पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हत्यारोपी को सीआईडी ले जाते हुए दिख रही है.

नेहा हिरेमत के हत्यारोपी फैयाज को पुलिस वैन में बिठाकर बीवीबी कॉलेज ले जाया गया. इस दौरान उसका चेहरा काले कपड़े से ढ़का हुआ था. दो पुलिसकर्मी उसके हाथ को मजबूती से पकड़े हुए थे. कॉलेज कैम्पस में फैयाज को विरोध का भी सामना करना पड़ा. यहां मौजूद छात्र उसे देखते ही प्रदर्शन करने लगे. इतना ही नहीं कुछ छात्रों को पुलिसकर्मियों से बहस करते भी देखा गया. वो फैयाज को अपने हवाले करने की मांग कर रहे थे.

crime
हुबली के बीवीबी कॉलेज कैम्पस में आरोपी फैयाज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते छात्रा.

उधर, प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी इस केस की सीआईडी जांच से संतुष्ट नहीं है. उनके द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने मांग की है कि कांग्रेस सरकार नेहा हिरेमत मर्डर केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दे. वो नेहा के परिवार से सांत्वना देने उसके घर गए हुए थे. वहां उनकी मुलाकात उसके पिता निरंजन हिरेमत और माता से हुई. दोनों में काफी देर तक बातचीत होती रही.

Advertisement

बीजेपी नेता बी वाई विजयेंद्र ने इस मुलाकात के बाद कहा, "मैं पीड़ित परिवार से मिला. राज्य सरकार जिस तरह से इस मामले को डील कर रही है, वो लोग इससे खुश नहीं हैं. सरकार ने इस केस की जांच सीआईडी को सौंप दी है, लेकिन केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हम यहां राज्य सरकार पर दबाव नहीं डाल रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इस केस में जो अन्य व्यक्ति शामिल हैं, उनमें से किसी को भी जांच के लिए नहीं बुलाया गया है.'' 

उन्होंने दावा किया कि इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गृह मंत्री जी परमेश्वर और कुछ मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान से नेहा के परिजन परेशान हैं. उन्होंने कहा, "इस तरह की त्रासदी में सीएम कैसे कह सकते हैं कि हत्या व्यक्तिगत कारणों से हुई है? गृह मंत्री कुछ और बयान देते हैं और जिला प्रभारी मंत्री अप्रत्यक्ष रूप से अल्पसंख्यकों का समर्थन करते हैं. अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक का सवाल कहां है? यहा महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है."

यह भी पढ़ें: Neha Murder Case: सिद्धारमैया की कॉल के बाद बदले पिता के सुर, बोले- मैंने गलत कहा, माफी मांगता हूं!

crime

उन्होंने कहा, ''सीबीआई जांच की मांग हो रही है क्योंकि किसी को नहीं लगता कि राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सरकार, सीएम और गृह मंत्री का आचरण ही बड़े सवाल खड़े करता है. कर्नाटक में दिन-ब-दिन दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए मैं आग्रह करता हूं कि इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया जाए. ताकि इंसाफ हो सके."

Advertisement

बताते चलें कि नेहा हिरेमत (23) की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज के परिसर में उसके सहपाठी फैयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी फैयाज मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कॉलेज के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. फैयाज पहले उसके साथ ही पढ़ता था. दोनों कभी एक-दूसरे के दोस्त हुआ करते थे. इस वारदात के बाद फैयाज की मां मुमताज ने लोगों से माफी मांगते हुए अपने बेटे किए सख्त से सख्त सजा की मां की थी. उन्होंने कहा था, ''मैं अपने बेटे की ओर से कर्नाटक के लोगों से माफी मांगती हूं.''

---- समाप्त ----
इनपुट- सगाय राज
Live TV

Advertisement
Advertisement