scorecardresearch
 

ब्रेकअप, होटल का कमरा और लाश... 'कुदरत' कैसे बन गई कातिल, सनसनीखेज कत्ल की Inside Story

Kapil Chaudhary Murder Case: मसूरी में रविवार 10 सितंबर की सुबह कुछ ऐसा हुआ कि पूरे शहर के लोग सकते में आ गए. रोज़ाना ही सैलानियों का खैर-मकदम करने वाले मसूरी के एक होटल 'चाय-रोटी सेवन नाइट' के एक कमरे से एक नौजवान की गला कटी हुई लाश बरामद हुई.

Advertisement
X
कुदरत और उसके भाई ने होटल के कमरे में गला काटकर कपिल चौधरी का मर्डर किया था
कुदरत और उसके भाई ने होटल के कमरे में गला काटकर कपिल चौधरी का मर्डर किया था

Kapil Chaudhary Murder Case: एक इंस्पेक्टर के बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है. बात शादी तक तो पहुंच जाती है लेकिन एक तरफ से. इसके बाद एक दिन वो लड़का-लड़की और उनका एक दोस्त उत्तराखंड के मसूरी जाते हैं. तीनों होटल के एक ही कमरे में एक साथ रुकते हैं. बाद में जब होटल का कमरा खुलता है तो अंदर सिर्फ एक लाश मिलती है, बाकि दो लोग गायब हो जाते हैं. वो लाश इंस्पेक्टर के बेटे की थी. और जब इस मामले की हकीकत सामने आती है, तो सब हैरान रह जाते हैं.

10 सितंबर 2023, मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी. अपनी खूबसूरती और सुकून भरे माहौल के लिए जानी जाने वाली मसूरी में रविवार 10 सितंबर की सुबह कुछ ऐसा हुआ कि पूरे शहर के लोग सकते में आ गए. रोज़ाना ही दुनिया भर के सैलानियों का खैर-मकदम करने वाले मसूरी के एक होटल 'चाय-रोटी सेवन नाइट' के एक कमरे से एक नौजवान की गला कटी हुई लाश बरामद हुई.

बिस्तर पर पड़ी थी खूनी से सनी लाश
हुआ कुछ यूं कि एक रोज़ पहले यानी 9 सितंबर को कुछ दोस्त इस होटल में रहने के लिए पहुंचे थे. वो तीन थे और तीनों ने एक ही कमरा लिया था. लेकिन सुबह जब इन दोस्तों ने देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो होटल वालों ने उन्हें जगाने की कोशिश की. कई बार डोरबेल बजाने के बाद भी जब कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो होटल के कर्मचारियों ने ही कमरे का दरवाजा खोल दिया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कमरे के अंदर का जो मंजर देखा, उससे सबके रौंगटे खड़े हो गए. कमरे के बिस्तर पर एक लड़के की खून से सनी लाश पड़ी थी और उसका गला कटा हुआ था.

Advertisement

होटल स्टाफ के पास था मरने वाले का आईडी
आनन-फानन में होटलवालों ने मसूरी पुलिस को इसकी खबर दी और पुलिस का पूरा लवाजमा अगले ही पल दल-बल के साथ मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. लाश की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने तफ्तीश चालू कर दी. पुलिस ने सबसे पहले होटल के मैनेजर से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश की कि आखिर वो दोस्त कौन थे? जो इस होटल में ठहरे थे. लेकिन होटल वालों ने बताया कि सिवाय मरने वाले लड़के के उन्होंने और किसी भी दोस्त का आईकार्ड लिया ही नहीं था. 

रूड़की का रहने वाला था कपिल चौधरी
हां, मैनेजर ने इतना जरूर बताया कि मरने वाले लड़के साथ एक और लड़का और लड़की थी. ऐसे में पुलिस के लिए कातिल दोस्तों के बारे में पता करना थोड़ा चैलेंजिंग हो गया. ख़ैर आई कार्ड से साफ हुआ कि मरने वाले लड़के का नाम कपिल चौधरी है, जो रुड़की का रहनेवाला था और उसके पिता यूपी पुलिस के अफसर हैं. 

कार से होटल पहुंचे थे दो लड़के और एक लड़की
अब पुलिस ने कपिल के घरवालों से संपर्क साधने के साथ-साथ होटल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की शुरुआत की. इस कोशिश में पुलिस एक स्विफ्ट डिजायर कार का पता चला, जिसमें सवार हो कर तीनों इस होटल में पहुंचे थे. फुटेज से ये भी साफ हुआ कि कत्ल के बाद लड़का लड़की की जोड़ी उसी कार में सवार हो कर फरार हो गई. 

Advertisement

मृतक के घरवालों ने की लड़की की शिनाख्त
अब पुलिस ने एक तरफ तो कार के नंबर उस गाड़ी को ट्रेस करने की शुरुआत की, दूसरी तरफ कपिल के घरवालों से बात कर इस पहेली को समझने की कोशिश करने लगी. गाड़ी का नंबर यूके 17बी 2632 था. ये गाड़ी वारदात में मारे गए कपिल की थी. पहले तो घरवाले कपिल के इन दोस्तों के बारे में खास कुछ नहीं बता सके, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो कपिल के घरवालों ने लड़की की पहचान कुदरत के तौर पर की. कुदरत कपिल की पुरानी दोस्त थी और दिल्ली की रहनेवाली थी. 

भाई के साथ घूमने गई थी कुदरत 
अब मसूरी पुलिस कपिल के घरवालों के बताए मुताबिक दिल्ली पहुंची. लेकिन कुदरत के पते पर पहुंचने पर पता चला कि वो अपने भाई अब्दुल्लाह के साथ कहीं घूमने गई है. अब ये बात तकरीबन साफ हो चुकी थी कि इस कत्ल के पीछे कुदरत और उसके भाई का ही हाथ है, क्योंकि दोनों ना सिर्फ सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे थे, बल्कि दिल्ली में उनकी गैरमौजूदगी भी इस बात की तस्दीक कर रही थी. 

12 सितंबर को मिला था पुलिस को सुराग
अब कातिलों की पहचान तकरीब साफ हो चुकी थी. पुलिस को उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ अब बस कत्ल के पीछे की कहानी का पता करना था. पुलिस ने पूरे उत्तराखंड में अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया साथ ही अलग-अलग थानों में स्विफ्ट डिजायर कार का नंबर सेंड कर उसे लोकेट करने की कोशिश शुरू कर दी. वारदात के दो दिन बात यानी 12 सितंबर को इस मामले में पुलिस को तब असली कामयाबी मिली, जब उन्होंने हरिद्वार में फरार लड़का लड़की को उस स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ट्रेस कर लिया. 

Advertisement

भाई-बहन ने सुनाई जुर्म की कहानी
पुलिस ने मौके पर जाकर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कार भी बरामद कर ली. अब गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर दोनों की पहचान भी कुदरत और अब्दुल्ला के तौर पर साफ हो गई. साथ ही दोनों ने एक दूसरे को रिश्ते में भाई बहन बताया. अब पुलिस को इस कत्ल के पीछे की सच्चाई पता करनी थी. तो जब भाई बहन की इस कातिल जोड़ी ने अपना मुंह खोला, तो कहानी सुन कर पुलिस भी हैरान रह गई. 

कपिल को अपने घरवालों से मिला चुकी थी कुदरत 
कुदरत ने बताया कि कपिल से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में हुई थी. इसके बाद से दोनों ही रिलेशनशिप में थे. कपिल ने उससे शादी करने का वादा किया था. कुदरत ने इसी प्यार के सदके अपने हाथों में कपिल के नाम पर टैटू भी गुदवा लिया था. और तो और उसने कपिल को अपने घरवालों के सामने इंट्रोड्यूज भी किया था, लेकिन चूंकि कपिल अलग धर्म का था, उसने कपिल की पहचान सलमान बताई थी.

कपिल के घरवालों ने किया था शादी से इनकार
सलमान नाम सुन कर कुदरत के घरवाले भी इस रिश्ते के लिए राजी थे. उधर, टैक्सी ऑपरेटर का काम करने वाले कपिल ने अपने घर में कुदरत से शादी की बात चलाई, लेकिन उसके घरवालों ने इस रिश्ते से साफ मना कर दिया. उनका कहना था कि वो किसी दूसरे धर्म की लड़की से शादी नहीं कर सकता.

Advertisement

कपिल को मारना चाहता था कुदरत का भाई
लेकिन इस कहानी में असली ट्विस्ट तब आया, जब कपिल ने कुदरत से ब्रेक अप की कोशिश की. तब तक कुदरत के भाई अब्दुल्लाह को भी कपिल की सच्चाई पता चल चुकी थी. वो अपनी बहन के करीब आने के जुर्म में कपिल को मारना चाहता था, लेकिन कुदरत ने अब्दुल्लाह को रोक रखा था. लेकिन जब कपिल ने कुदरत को शादी से साफ मना कर दिया, तो कुदरत ने ये बात अब्दुल्लाह को बताई और इस बार कुदरत और अब्दुल्लाह दोनों ने ही कपिल की जान लेने का फैसला कर लिया. 

कत्ल के लिए हरिद्वार से खरीदा था चाकू
कुदरत खुद का ठगा हुआ महसूस कर रही थी. वो अब बदला लेना चाहती थी. लिहाजा, दोनों भाई बहन तय प्लानिंग के मुताबिक दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे. वहां कत्ल के लिए बाकायदा एक दुकान से चाकू खरीदा. फिर कपिल को बहाने से अपने साथ घुमाने के नाम पर वहां से निकल गए. हालांकि कपिल अपने खिलाफ भाई-बहन के दिल में पल रही साजिश से अंजान था. इसके बाद तीनों पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर हिल स्टेशन मसूरी पहुंचे.

9 सितंबर को होटल में किया था चेक इन 
इसी रोज सुबह के वक्त तीनों ने 'चाय-रोटी सेवन नाइट' नाम के होटल में चेक इन किया. तीनों लोग एक ही कमरे में ठहरे थे. लेकिन 10 सितंबर की सुबह होते-होते कहानी बदल चुकी थी. जब कमरा खोला गया, तो कुदरत और उसका भाई वहां से निकल चुके थे. जबकि कपिल चौधरी का क़त्ल हो चुका था.

Advertisement

(मसूरी से सागर शर्मा का इनपुट)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement