scorecardresearch
 

इजरायल ने हमास के डिप्टी कमांडर को मार गिराया, तोपखाने की जिम्मेदारी संभालता था मुहम्मद कटमश

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजा रहे इजरायल को एक बड़ी सफलता मिली है. इजरायली लड़ाकू विमानों की बमबारी में हमास के डिप्टी कमांडर को मार गिराया गया है. हमास का आतंकी मुहम्मद कटमश पर तोपखाने की जिम्मेदारी थी. इससे पहले एक दर्जन अधिक हमास के कमांडर मारे जा चुके हैं. 1000 आतंकी ढेर हो चुके हैं.

Advertisement
X
हमास के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजा रहे इजरायल को एक बड़ी सफलता मिली है.
हमास के खिलाफ युद्ध का बिगुल बजा रहे इजरायल को एक बड़ी सफलता मिली है.

हमास के खिलाफ जंग के 16वें दिन इजरायली सेना को एक बड़ी सफलता मिली है. इजरायल की वायु सेना ने हवाई हमले में हमास के डिप्टी कमांडर को मार गिराया गया है. इस हमले में मारा गया हमास का आतंकी मुहम्मद कटमश तोपखाने की जिम्मेदारी संभालता था. इससे पहले एक दर्जन से अधिक हमास के कमांडर मारे जा चुके हैं. इनमें बिलाल अल केदरा, आइमन नोफल और अली कादी का नाम प्रमुख है. बिलाल अल केदरा तो इजरायल में हुए नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता था. उसने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके के घरों में घुसकर लोगों को मारा था. इस तरह अपने टॉप कमांडरों के लगातार मारे जाने की वजह से हमास कमजोर होता जा रहा है.

इजरायल डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक, हमास के डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश के पास सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में फायर और आर्टिलरी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी. वो हमास आतंकवादी संगठन के रीजनल आर्टिलरी रेजिमेंट का डिप्टी चीफ था. गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों को नाकाम करने में उसकी अहम भूमिका थी. उसकी मौत से इजरायल को जमीनी जंग के दौरान बहुत फायदा होने वाला है. क्योंकि जमीन पर जब जंग होगी तो सबसे ज्यादा तोप और टैंक ही इस्तेमाल किए जाएंगे. मुहम्मद कटमश की गैर-मौजूदगी की वजह से उसकी रेजिमेंट कमजोर हो चुकी है. इसका फायदा उठाकर इजरायली सेना दुश्मन की जमीन पर ज्यादा तबाही मचा सकती है.

इन टॉप कमांडरों की मौत से सदमे में हमास

इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले के दौरान 1000 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. इसमें हमास के कई टॉप कमांडर भी शामिल हैं, जिनके पास अहम जिम्मेदारी रही हैं. इनमें अली कादी, जो नुखबा जबल्या असॉल्ट कंपनी का मेंबर था; अबू मामर, जो हमास का विदेशी मामलों का चीफ था; बिलाल अल केदरा, जो नुखबा खान यूनिस असॉल्ट कंपनी का कमांडर था; मुएताज ईद, जो साउथ डिस्ट्रिक्ट ऑफ नेशनल सिक्योरिटी का कमांडर था; जोयेद अबू, जो हमास सरकार का वित्त मंत्री था; मेराद अबु, जो हमास की हवाई विंग का प्रमुख था, का नाम शामिल है. इन सभी टॉप कमांडरों की मौत के बाद हमास निश्चित रूप से सदमे में होगा, क्योंकि वो इजरायल के सामने कमजोर होता जा रहा है.

Advertisement

गाजा पर इजरायली सेना ने तेज किए हमले

22 अक्टूबर रविवार का दिन गाजा के लिए बेहद घातक साबित हुआ है. इजरायल की तरफ से हमले और तेज कर दिए गए हैं. कई जगहों पर इजरायल ने भीषण हमले किए हैं. इनमें गाजा पट्टी का नुसरत मार्केट पूरी तरह तबाह हो गया है. इस हमले में 10 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनको निकालने की कोशिश जारी है. इसके साथ ही दील अल बलाह स्थित एक घर पर रॉकेट से हमला किया गया, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई. जबालिया में दो मस्जिदों पर हवाई हमला हुआ है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रात भर हुए इजरायली हमले में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: हमले की 4 साल से तैयारी कर रहा था हमास, जानिए इजरायल पर अटैक की इनसाइड स्टोरी

crime

हमले में मारे गए 4600 से ज़्यादा फिलिस्तीनी 

7 अक्टूबर को हुए हवाई हमले में अब तक 4600 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 14 हज़ार 240 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. गाजा पट्टी पर हवाई बमबारी के बाद अब इजरायल की फौज गाजा में जमीनी कार्रवाई की तैयारी में हैं. इजरायली फौज के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने गाजा पट्टी से लगते बॉर्डर का दौरा किया और सैनिकों से गाजा पट्टी में घुसने की बात कही है. हालांकि, दूसरी तरफ हिज्बुल्लाह ने लेबनान बॉर्डर से इजरायली सेना पर बम बरसाने शुरू कर दिए हैं. इजराइल की ओर से भी सख्त एक्शन लिया गया है. इजराल हमास के ठिकानों पर तो बम बरसा ही रहा है, वो लेबनान पर भी अटैक कर रहा है, यूं समझिए कि हिजबुल्लाह इजराय़ल के खिलाफ आर पार की जंग कर रहा है.

Advertisement

कई मोर्चों पर जंग लड़ रहे हैं इजरायली सैनिक 

इजरायल ने दो मोर्चों पर एक साथ जंग शुरू कर दी है. एक तरफ उसने गाजा के तमाम इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. नॉर्थ गाजा के साथ साउथ गाजा के शहरों पर भी उसने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ उसने पूरी मजबूती के साथ लेबनान के हमले क जवाब देना शुरू कर दिया है. लेबनान सीमा पर इजरायल को टारगेट करके राकेट दागे जा रहे हैं, लेकिन इजरायली एयर डिफेंस ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दे रही है. इजरायली लडाकू विमान भी लेबनान की सीमा में घुसकर हमला कर रहे हैं. इजरायली सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हैचेट ने बताया, ''हमने बीती रात लेबनान के भीतर हमला करके कुछ ठिकानों को तबाह किया है. हमारी नीति है कि जब जब लेबनान की तरफ से हमला होगा हम पलटवार करेंगे.'' इस बीच बंधकों का संकट लगातार बना हुआ है. परिवारों को अब भी अपनों के घर लौटने का इंतजार है जिनको हमास ने अपनी कैद में रखा है. 

crime

हमास के लिए खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल

हमास के खात्मे की कसम खाकर युद्ध के मोर्चे पर उतरे इजरायल ने अब आखिरी प्रहार की पूरी तैयारी कर ली है. हर दिन बीतने के साथ गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला तेज हो रहा है. हर दिन बीतने के साथ इजरायल हमास आतंकियों पर और भी खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. मकसद तय है. हमास जैसे आतंकी संगठन का नामोनिशाना मिटाना. ताकि फिर कोई 7 अक्टूबर जैसी हिमाकत दोहरा ना सके, फिर से इजरायल के आम नागरिकों को निशाना ना बना सके. पहले गाजा में हमास के ठिकानों को नेस्तानाबूत करने के लिए इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक किया. फिर आधुनिक तोपों को मुंह गाजा की ओर मोड़ दिया. अब टारगेट अटैक के लिए इजरायली सेना एफ 16 फाइटर जेट के साथ-साथ हेलिकॉप्टर से भी हमले कर रही है. बीती रात हमास के कई बंकर, सुरंग और कमांडिंग सेटर को ध्वस्त किया गया. इस हमले में कई आतंकियों को ढेर किया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement