scorecardresearch
 

पुलिस अफसर के मुंह पर सीधी बात करते हैं... गैंगस्टर काला जठेड़ी के किन गुणों की फैन है लेडी डॉन अनुराधा उर्फ मैडम मिंज

सोनीपत के जठेड़ी गांव में 'आज तक' की टीम ने काला जठेड़ी की होने वाली दुल्हन अनुराधा चौधरी से उनकी शादी को लेकर विस्तार से बातचीत की. अनुराधा ने कहा कि वे पॉजीटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. शादी कर रहे हैं. समाज में आ रहे हैं.

Advertisement
X
अनुराधा ने अपनी शादी पर खुलकर बातचीत की
अनुराधा ने अपनी शादी पर खुलकर बातचीत की

Gangster Kala Jathedi weds Lady Don Anuradha Chaudhary: जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी होने जा रही है. दिल्ली के संतोष गार्डन और सोनीपत के जठेड़ी गांव में इस खास शादी की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. तीन राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों नें भी सुरक्षा के लिए कमस कस ली है. इस दौरान जब अनुराधा से पूछा गया कि उसे काला जठेड़ी की कौन सी बात अच्छी लगती है, तो उसका कहना था कि संदीप को जो कहना होता है, वो बेधड़क बोलते हैं. पुलिस अफसरों के मुंह पर भी सीधी बात करते हैं.
 
सोनीपत के जठेड़ी गांव में 'आज तक' की टीम ने काला जठेड़ी की होने वाली दुल्हन अनुराधा चौधरी से उनकी शादी को लेकर विस्तार से बातचीत की. अनुराधा ने कहा कि वे पॉजीटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. शादी कर रहे हैं. समाज में आ रहे हैं. आज नहीं कल, कल नहीं परसों जब भी संदीप को बेल मिलेगी. कभी तो मिलेगी. तो वह उस वक्त का इंतजार करेंगी. उनका फ्यूचर तो नॉर्मल है. एक सवाल के जवाब में अनुराधा ने कहा कि वक्त कम होने की वजह से काफी सारे रीति रिवाज को हटा दिया गया है. अब शादी होगी और फिर गृह प्रवेश होगा.

अनुराधा का कहना था कि वो अब नॉर्मल लाइफ जीना चाहती है. संदीप भी क्राइम छोड़ना चाहता है. वे एक हालत में फंसे थे. इसलिए शादी करके जीना चाहते हैं. उसका कहना है कि सेकेंड टाइम काला जठेड़ी से मिलना ऊपर वाले की मर्जी थी. एक ऐसा मुकदमा उस पर दर्ज हुआ, जिसमें उसकी कोई संलिप्तता नहीं थी. वो पूरी तरह से फर्जी केस था. उसमें राजस्थान का एक पुलिस अफसर भी शामिल था. जब वे दोनों मिले तो उनकी कई चीजें एक जैसी थीं. वे इन चीजों से ऊब चुके थे. इसलिए उन दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया. 

शादी का प्लान कैसे बना? इस सवाल के जवाब में अनुराधा ने कहा कि ये प्लान नहीं है. जब संदीप पकड़े गए तो उस टाइम से सोच था कि हम साथ रहेंगे. हमें मालूम था कि उनका संघर्ष जेल के अंदर होगा और मेरा जेल के बाहर. लोग भी सवाल पूछते हैं. परिवार भी सवाल उठता है. मीडिया भी सवाल उठाता है. उन सबको रोकने के लिए जो समाज ने नियम बनाए हैं, उसके लिए जरूरी था की हम लोग शादी करें. 7 फेरे हमने पहले भी लिए हैं, लेकिन अब हम कानूनी तौर पर शादी करने जा रहे हैं. 16 साल बाद संदीप अपने घर में वापसी करेंगे. भले ही कुछ टाइम के लिए ही सही तो ये भगवान का इशारा है कि हम दोबारा नॉर्मल लाइफ में लौटे और क्राइम छोड़ दें.

Advertisement

अनुराधा ने कहा कि वह द्वारका कोर्ट के जज साहब का शुक्रिया करना चाहती है. एक आदमी जो अपराध की दुनिया में चला गया, उन्होंने उसको दोबारा समाज में लौटने का मौका दिया है. ये कोई आम ऑर्डर नहीं है. कई बार जज को फैक्ट पता होता है. ये ऑर्डर बहुत बड़ी बात है.

काला जठेड़ी पर कत्ल जैसे संगीन आरोप होने के सवाल पर अनुराधा बोली कि संदीप के हाथ खून से सने नहीं हैं. अभी ये सिर्फ आरोप है. जरूरी नहीं कि जो आरोप लगे वो सही हों. रही बात खतरे की तो जो डिपार्टमेंट है वो डील कर रहा है, जो बेस्ट अफसर है, जिनको ट्रेंड किया गया है, उनके हाथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी है. संदीप 16 साल बाद जेल से बाहर आ रहा है. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है. विरोधी गैंग आराम से टीवी पर शादी देखें. हो सके तो हमें आशीर्वाद दें. मुझे नहीं लगता कि पुलिस डिपार्टमेंट के आगे वो कुछ कर पाएंगे. 

एक सवाल का जवाब देते हुए अनुराधा ने कहा कि संदीप क्राइम का रास्ता छोड़ चुका है. आप देखिए मीडिया कुछ न कुछ बोलता है. अभी हरियाणा में नफे सिंह का मर्डर हुआ, उसमें मीडिया ने काफी कुछ लिखा और दिखाया. ये सच है कि जेल में हरियाणा एसटीएफ ने संदीप से पूछताछ की थी, लेकिन कुछ नहीं निकला. हमें पुलिस डिपार्टमेंट पर भरोसा है.

Advertisement

आगे अनुराधा ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि लोग संदीप से डरते हैं या नहीं, लेकिन वो एक शरीफ इंसान है. वे दोनों एक फिल्ड से हैं. उनके एक से हालात हैं. उनका मोटिव दोबारा नॉर्मल लाइफ जीने का है. वे परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. जब साथ हुए, तब भी आसान नहीं था, आगे का सफर भी आसान नहीं होगा, लेकिन इतनी उम्मीद है कि पुलिस डिपार्टमेंट उनका साथ देगा.

मेहमानों और किसी अनहोनी के सवाल पर मैडम मिंज ने कहा कि उनकी शादी में 100 से 150 मेहमान होंगे. दिल्ली पुलिस ने उनसे बात की थी. कुछ परिवार के लोग, वकील और मीडिया वहां मौजूद रहेगी. ऐसा कुछ नहीं होगा. यदि ऐसा होता है और पुलिस डिपार्टमेंट रोक नहीं पाता है, तो वो भगवान की मर्जी होगी. वो होनी को टाल नहीं सकते. 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सदींप के करीबी रिश्ते के बारे में अनुराधा का कहना था कि ये जो बार-बार कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई और संदीप का सिंडिकेट है, ऐसा कुछ नहीं है. ये मीडिया की बात है. संदीप का अपना विचार है. उसका खुद का संघर्ष है. उन्हें विरोधी गैंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो होगा ऊपर वाले की मर्जी होगी.

Advertisement

(चिराग गोठी और अरविंद ओझा का इनपुट)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement