scorecardresearch
 

अमेरिका में हिंसाः अब सीनेट में होगा राष्ट्रपति ट्रंप की किस्मत का फैसला, 10 सांसदों ने भी छोड़ा साथ

ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी में लोगों की नाराज़गी कितनी ज़्यादा है, इसका अंदाज़ा सिर्फ़ इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी उन्हें ना सिर्फ़ लोकतंत्र बल्कि अमेरिका के लिए भी ख़तरा बता रही हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी संसद ने लगाई 'महाभियोग' पर मुहर
  • अब सीनेट में 'महाभियोग' को लेकर होगी वोटिंग
  • स्पीकर बोलीं- "लोकतंत्र ही नहीं, अमेरिका के भी दुश्मन हैं ट्रंप"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की शुरुआत हो चुकी है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. अब सीनेट में इस प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और इसके बाद ट्रंप की किस्मत का फैसला होगा. महाभियोग का दो-दो बार सामना करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं. इससे पहले भी उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे.  

अब इसे डोनाल्ड ट्रंप की मजबूरी कहें या फिर उनका आखिरी दांव. इधर, उन्होंने अमेरिकी संसद में पिछले हफ्ते हुए बवाल पर अफ़सोस ज़ाहिर किया और उधर, अमेरिकी संसद ने उन पर महाअभियोग चलाने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी. हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव में ट्रंप के खिलाफ़ चलाए गए महाभियोग प्रस्ताव के हक में 232 वोट पड़े, जबकि इस प्रस्ताव के खिलाफ़ 197 वोट. जबकि महाभियोग चलाने के लिए 218 वोटों की दरकार थी. यानी महाभियोग के लिए जितने वोटों की ज़रूरत थी, उससे 14 वोट ज़्यादा इस प्रस्ताव के हक़ में गए. इसमें भी ग़ौर करनेवाली बात ये रही कि इस बार खुद ट्रंप की पार्टी के दस सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया और उनके खिलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव के हक में वोट दिया.

फिलहाल ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी में लोगों की नाराज़गी कितनी ज़्यादा है, इसका अंदाज़ा सिर्फ़ इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी उन्हें ना सिर्फ़ लोकतंत्र बल्कि अमेरिका के लिए भी ख़तरा बता रही हैं. पेलोसी ने कहा कि इस महाभियोग प्रस्ताव के साथ ही ये साबित हो गया कि अमेरिका में क़ानून से बढ़ कर कोई नहीं, खुद अमेरिका के राष्ट्रपति भी नहीं.

Advertisement

प्रतिनिधि सभा में महाभियोग पर मुहर लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दो बार महाभियोग झेलने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. लेकिन खास बात ये है कि पिछली बार महाभियोग के खिलाफ़ उन्हें अपनी पार्टी का पूरा साथ मिला था लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं. खुद उनकी पार्टी के कई नेता ना सिर्फ़ उनके खिलाफ़ खुल कर बोलने लगे हैं, उन्हीं की पार्टी के 10 सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया है.

देखेंः आज तक Live TV

आपको बता दें कि बीती 6 जनवरी को अमेरिकी संसद के बाहर और भीतर जबर्दस्त बवाल हुआ था. हिंसा में चार लोग मारे गए थे और ट्रंप पर हिंसा को उकसाने का आरोप लगा था. उसी आरोप को लेकर ट्रंप पर ये महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि महाभियोग पर वोटिंग से पहले ट्रंप ने पांच मिनट का वीडियो संदेश जारी कर एक बार फिर खुद को इस मामले से बरी करने की कोशिश की थी.

लेकिन अब सवाल उठता है कि अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति पर महाभियोग चलने का मतलब क्या होता है? क्या अब डोनाल्ड ट्रंप को नये चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी से पहले ही व्हाइट हाउस से निकलना होगा? महाभियोग में सज़ा के तौर पर ट्रंप को किन हालात का सामना करना पड़ सकता है? तो इन सवालों का जवाब भी जान लीजिए.

Advertisement

महाभियोग प्रस्ताव पर सीनेट में भी वोटिंग होगी. अगर सीनेट ने भी इस प्रस्ताव के लिए हामी भर दी तो ट्रंप को तय वक़्त से पहले ही कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. सीनेट में इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए दो तिहाई मतों की ज़रूरत होगी. और पेच ये है कि सीनेट में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिक को मामूली अंतर से बहुमत प्राप्त है लेकिन ये भी ख़ास है कि कई रिपब्लिकन भी अब ट्रंप के खिलाफ हो गए हैं. ऐसे में ट्रंप का बचना मुश्किल है. सीनेट में महाभियोग पर वोटिंग कब होगी, फिलहाल ये तय नहीं है.

अपने अजीबो गरीब रवैये और फैसलों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग के मामले में भी एक अलग ही रिकॉर्ड बना लिया है. ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन पर महाभियोग चला है. इससे पहले शक्ति के दुरुपयोग के आरोप में 2019 में भी महाभियोग चलाया गया था. तब वो अपनी पार्टी की बदौलत 52-48 के मामूली बहुमत से बच गए थे. लेकिन इस बार ट्रंप का बचना मुश्किल लग रहा है.

 

Advertisement
Advertisement