कोरोना के रोजाना बढ़ रहे केसेस ने फिर से चिंताजनक माहौल पैदा कर दिया है. इस सबके बीच बच्चों को लेकर ज्यादा चिंता है. फिर से सभी स्कूलों को भी बंद करने की बात चल रही है. रोजाना बढ़ रहे केसेस से ये भी लग रहा है कि कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है अपने बच्चों की हेल्थ पर ध्यान देना. क्योंकि कोरोना से पीड़ित बच्चों पर कोरोना का बहुत बुरा असर देखा गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे इससे बचा जाए? इसपर क्या है हेल्थ एक्सपर्ट की राय, ये जानने के लिए देखें ये वीडियो.
Daily increase in corona cases is giving signs of Fourth wave. There are also possibilities that schools are also likely to shut soon. It's very necessary to protect your child from corona as it also affect his mental health. Watch how you can protect your child from corona.