राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब तेज होती जा रही है. बीते 10 दिन में राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या चार गुना बढ़ गई है. 15 अप्रैल को दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,072 थी. 25 अप्रैल को ये संख्या बढ़कर 4,168 पहुंच गई. दिल्ली में लगातार चार दिन से हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 1,011 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 6.42% रही. इससे पहले रविवार को 1083, शनिवार को 1094 और शुक्रवार को 1042 मामले सामने आए थे. जबकि, गुरुवार को 965 मामले सामने आए थे.