scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Corona: दिल्ली में पिछली बार हुआ था 3T पर काम, इस बार 'नो टेस्ट- नो कोरोना' का फॉर्मूला

Delhi Corona: दिल्ली में पिछली बार हुआ था 3T पर काम, इस बार 'नो टेस्ट- नो कोरोना' का फॉर्मूला

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. दिल्ली में कोरोना का ग्राफ नीचे आता दिख रहा है और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) में अब तक दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 28,867 मामले सामने आए थे. उसके बाद तीन दिन में ही डेली केस में 10 हजार तक की कमी आ गई है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 27.87 फीसदी रहा. आखिर दिल्ली में रोजाना केस कम होने के पीछे क्या वजह है ? देखिए.

After a slight dip in daily Covid-19 cases yesterday, Delhi is expected to report under 21,000 infections from now. Many say Delhi is following the 'no test no corona' policy. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement