कोरोना ने फिर से रूप बदल लिया है. इस बार खतरा दक्षिण अफ्रीका से आया है और सबसे बड़ी बात ये है कि खतरे की पहचान एक बार फिर ब्रिटेन में हुई है. ब्रिटेन में कोरोना का जो स्ट्रेन मिला था वो मूल वायरस से सत्तर फीसदी ज्यादा संक्रामक था और अब बताया जाता है कि दक्षिण अफ्रीका वाला स्ट्रेन उससे भी ज्यादा संक्रामक है. दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोविड-19 के नए स्ट्रेन के दो केस ब्रिटेन में मिले हैं. ब्रिटेन अब चिंतित है कि वायरस के नए स्वरूप से कहीं संक्रमण की दूसरी लहर का सामना ना करना पड़ जाए. लिहाजा दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर तुरंत रोक लगा दी गई है. दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों या उनके संपर्क में आने वालों को तुरंत आइसोलेट होने के भी कहा गया है. ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना के 36804 केस सामने आए, कोरोना की रफ्तार थमने के बाद पहली बार इतने मामले आए हैं.
The United Kingdom on Thursday has banned the entry of passengers travelling from South Africa after a second new variant of the coronavirus, SARS-CoV-2, allegedly originating from South Africa was found in the country. Watch the video for more information.