scorecardresearch
 

रामविलास पासवान बोले- देश में अनाज की कोई कमी नहीं, डेढ़ साल के लिए है पर्याप्त भंडार

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि आज की तारीख में भारतीय खाद्य निगम के पास 524 लाख मीट्रिक टन अनाज का भंडार है. उन्होंने कहा कि इसमें 279.5 लाख मीट्रिक टन चावल और 235 लाख मीट्रिक गेहूं है. इसके अलावा सरकार द्वारा गरीबों के लिए घोषित 3 महीने का मुफ्त अनाज पहले ही आवंटित किया जा चुका है.

Advertisement
X
लॉकडाउन के बीच पटना में गेहूं साफ करती महिलाएं (फोटो- पीटीआई)
लॉकडाउन के बीच पटना में गेहूं साफ करती महिलाएं (फोटो- पीटीआई)

  • देश में अन्न का पर्याप्त भंडार मौजूद

  • डेढ़ साल तक खिलाने के लिए अनाज
  • 100 फीसदी काम कर रही सप्लाई चेन
केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान देश में खाने-पीने के सामानों की कोई कमी नहीं है. आजतक के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा सप्लाई चेन 100 फीसदी काम कर रहा है और राज्यों को वक्त पर अनाज दिया जा रहा है.

रामविलास पासवान ने कहा कि आज की तारीख में भारतीय खाद्य निगम के पास 524 लाख मीट्रिक टन अनाज का भंडार है. उन्होंने कहा कि इसमें 279.5 लाख मीट्रिक टन चावल और 235 लाख मीट्रिक गेहूं है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा गरीबों के लिए घोषित 3 महीने का मुफ्त अनाज पहले ही आवंटित किया जा चुका है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एफसीआई ने पूर्वोत्तर के राज्यों को उनके कोटे का अनाज भेज दिया है. इसके अलावा राज्यों को कहा जा रहा है कि अगर उन्हें जरूरत है तो वे और अनाज ले जाएं. रामविलास पासवान ने कहा कि इस बाबत सिक्किम से अनुरोध मिला है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डेढ़ साल तक खिला सकते हैं

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मुताबिक अभी देश में जितना अनाज है उससे डेढ़ साल तक देश की पूरी आबादी को खाना खिलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना से ये जंग जीतेगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

35 लाख टन दाल का भंडार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में दाल की भी कोई किल्लत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 35 लाख टन दाल का बफर स्टॉक है. रामविलास पासवान के मुताबिक दाल साबुत हालत में थी, इसलिए बांटने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब इसे प्रोसेस कर खाने लायक बना दिया गया है.

Advertisement
Advertisement