scorecardresearch
 

कोरोना: मुआवजे और डेथ सर्टिफिकेट पर SC ने सुरक्षित रखा फैसला, केंद्र से 3 दिन में मांगा लिखित जवाब

केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च अदालत में हलफनामा दायर कर जानकारी दी गई थी कि कोरोना से मरने वाले सभी लोगों को 4 लाख रुपये मुआजवा नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि ये बाढ़-तूफान जैसी आपदा नहीं है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट में सरकार की दलील (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट में सरकार की दलील (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना से हुई मौतों पर मुआवजे को लेकर सुनवाई
  • केंद्र सरकार ने अदालत में दिया है हलफनामा

कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों को मुआवजा देने के मसले पर सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च अदालत में हलफनामा दायर कर जानकारी दी गई थी कि कोरोना से मरने वाले सभी लोगों को 4 लाख रुपये मुआजवा नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि ये बाढ़-तूफान जैसी आपदा नहीं है. 

सुप्रीम कोर्ट ने अब कोरोना से मौत पर मुआवजे, कोविड डेथ सर्टिफिकेट के मसले पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. अदालत ने केंद्र से कोविड डेथ सर्टिफिकेट की गाइडलाइन्स आसान करने को कहा है, साथ ही पूछा है कि पहले जो सर्टिफिकेट जारी हो चुके हैं क्या उनमें बदलाव हो सकेगा. अदालत ने तीन दिन में केंद्र से लिखित जवाब देने को कहा है. 

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने केंद्र द्वारा दिए गए जवाबों पर सवाल खड़े किए. वकील ने कहा कि केंद्र कह रहा है प्राकृतिक आपदा एक बार होती हैं, बल्कि कोरोना तो लगातार जारी है. केंद्र पैसों की कमी की बात करके किसी को राहत पहुंचाने से इनकार नहीं कर सकता है. वकील की ओर से 2015 के आदेश को लागू कर मुआवजा देने की बात कही गई.

सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कहा कि 2015 का आदेश लागू नहीं हो सकता है, हर आपदा अलग तरह की होती है. अगर किसी छोटी आपदा में चिन्हित लोगों की जान जाती है, तो आप उसे लागू कर सकते हैं. लेकिन ये तो वैश्विक महामारी है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि कुछ गाइडलाइन्स जरूर होनी चाहिए. 

Advertisement

हमारा फोकस मैनेजमेंट पर है: सॉलिसिटर जनरल
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि हमारा फोकस तैयारी और मैनेजमेंट पर रहा है, हम जून 2021 में पहुंच गए हैं और इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है. हमारी तैयारी पांच साल के लिए है. कोर्ट ने इस दौरान फाइनेंस कमीशन के अधिकार का जिक्र किया, जिसपर SG ने कहा कि अगर किसी अन्य मदद की जरूरत होगी तो हमें फिर संसद में जाकर परमिशन लेनी होगी.

केंद्र ने कहा कि मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन, मुफ्त में अनाज देना, ये सब आपदा मैनेजमेंट का ही हिस्सा है. ऑक्सीजन की खरीद भी इसी में आती है. अदालत ने सवाल किया कि क्या वैक्सीनेशन भी इसी में है, जिसपर एसजी ने कहा कि उसके लिए अलग से फंड बनाया गया है. एसजी ने कोर्ट को बताया कि सरकार की प्राथमिकता कोविड मैनेजमेंट है, मुआवजा नहीं है. 

सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान सवाल किया कि क्लास 4 के कर्मचारियों को इंश्योरेंस पॉलिसी कवर क्यों नहीं दिया गया. सरकार ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को इंश्योरेंस दिया है, जहां कमी रह गई है उस ओर ध्यान दिया जाएगा. 

हम फंड का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर पर कर रहे हैं: SG
अदालत में सरकार की ओर से कहा गया कि ऐसा नहीं है कि सरकार के पास फंड नहीं हैं, लेकिन हमारा कहना है कि हम मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और फूड डिस्ट्रिब्यूशन पर उसे खर्च करना चाह रहे हैं. अदालत ने कहा कि आपको अपनी बात कहने का अधिकार है, क्योंकि फंड की बात पर कई तरह का असर पड़ सकता है. सरकार के दावे पर वकील ने कहा कि हलफनामे में इन्होंने फंड की बात कही थी, लेकिन अब कह रहे हैं कि किसी ओर जगह इस्तेमाल हो रहा है. 

Advertisement

डेथ सर्टिफिकेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख
सुप्रीम कोर्ट ने डेथ सर्टिफिकेट पर कोविड कारण ना होने को लेकर सवाल किया, अदालत ने कहा कि कई अस्पताल कागज़ नहीं दे रहे हैं, मौतों का कारण शामिल नहीं किया जा रहा है. कोरोना के कारण भी हार्ट अटैक और अन्य दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन कुछ कागजों में नहीं दिख रहा है. 

अदालत के सवाल पर सरकार ने कहा कि कोविड से मौत घोषित करने की गाइडलाइन्स दी गई हैं, जिसपर अदालत ने कहा कि क्या इन्हें सिम्पल नहीं किया जा सकता है. गाइडलाइन्स बनाते हुए ज़मीनी स्तर की हकीकत का भी ध्यान रखें. कोर्ट ने कहा कि देश में नैतिकता चली गई है, लोग हर चीज़ की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. आपको आसान गाइडलाइन्स के साथ आना होगा, ताकि लोगों को आसानी से समझ में आ सके. सरकार ने केंद्र और याचिकाकर्ता से तीन दिन में अपनी सभी बातें लिखित में देने को कहा है.

 

Advertisement
Advertisement