scorecardresearch
 

नोएडा के चाइल्ड PGI हॉस्पिटल में कोरोना की एंट्री, 6 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई अस्पताल और जिला अस्पताल का मेडिकल स्टाफ सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद डॉक्टर्स में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
  • नोएडा के अस्पताल का स्टाफ कोरोना संक्रमित

देश भर में लागू लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा के चाइल्ड हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गया है. दरअसल, नोएडा के चाइल्ड पीजीआई अस्पताल और जिला अस्पताल का मेडिकल स्टाफ सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद डॉक्टर्स में हड़कंप मच गया.

चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के 6 मेडिकल स्टाफ और जिला अस्पताल में लेबर रूम में काम करने वाली हेल्थ वर्कर (आया) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, चाइल्ड पीजीआई और जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की कोरोना जांच कराने के लिए सैंपल लिए जाएंगे. फिलहाल, चाइल्ड पीजीआई और जिला हॉस्पिटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

लेबर रूम में काम करने वाली महिला को संक्रमित

नोएडा सेक्टर 20 के निठारी अस्पताल में काम करने वाली हेल्थ वर्कर (आया) कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद प्रशासन ने हेल्थ वर्कर को तुरंत आइसोलेट कर दिया है. वह जिस इलाके में रहती है, उस इलाके को भी पुलिस ने सील कर दिया है. नोएडा के डीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि हम अपने सीनियर अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस

गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद नोएडा में कोरोना के अब तक 128 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 79 मरीज ठीक हो गए हैं. जबकि 49 संक्रमित लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है. वहीं 570 ऐसे लोग हैं, जिनको क्वारनटीन किया गया है. नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए बुधवार यानी 22 अप्रैल को दिल्ली से सटे बॉर्डर एरिया को भी सील कर दिया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने तय किया है कि वह दिल्ली से सटे बॉर्डर को 3 मई तक सील रखेंगे.

Advertisement
Advertisement