देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब दिल्ली के रोहिणी नॉर्थ थाने में तैनात एसआई कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना संक्रमित एसआई सोनीपत के रहने वाले हैं और रोहिणी के एक अपार्टमेंट में 2 अन्य सब-इंस्पेक्टर के साथ रहते थे.
एसआई ने खुद 11 तारीख को अपनी कोरोना जांच करवाई थी. 12 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें नबी करीम के एक होटल में क्वारनटीन कर दिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले 2 एसआई, 1 हेड कांस्टेबल, 1 एएसआई और 2 अन्य को भी क्वारनटीन किया जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसएचओ की जांच कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस स्टेशन के 6 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है. एसएचओ की कोरोना रिपोर्ट बुधवार देर रात सामने आई.
राजधानी में 150 से ज्यादा पुलिस कर्मी संक्रमित
बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी लगातार सड़कों, अस्पताल में समेत कई जगह तैनात हैं, ऐसे में उन पर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है. राजधानी में कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है. इनमें एडिशनल डीसीपी और इंस्पेक्टर समेत अन्य स्टाफ शामिल हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है, जबकि 47 पुलिसकर्मी को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब है, जबकि संक्रमण से 106 लोगों की मौत हो चुकी है. देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं. इनमें से 2,549 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 26,235 मरीज इस संक्रमण के खतरे से बाहर हैं और सभी रिकवर हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें