scorecardresearch
 

Coronavirus ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में संक्रमण के 3451 नए केस मिले

Covid Cases In India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए केस मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार इसके आसपास ही कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिससे अब एक्टिव केसों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटों में संक्रमण से 40 लोगों की मौत
  • एक दिन पहले आए थे 3,805 नए केस

Covid Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 20,635 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को संक्रमण के चलते 40 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

इससे पहले 7 मई को 3,805 नए मामले दर्ज किए गए थे. ये 6 मई की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक थे. शनिवार को महामारी से 22 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि देश कोरोना से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर 98.74 फीसदी है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है.

शनिवार को जिन 5 राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए थे, उनमें दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205) शामिल थे. 83.13% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए थे, जिनमें से 43.52% नए मामलों के लिए अकेले दिल्ली जिम्मेदार था.

वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में वैक्सीन के 193.53 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. राज्यों के पास अभी 18.47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक बचा हुआ है.12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को टीके के 3.04 करोड़ डोज पहली खुराक के रूप में लगा दी गई है.

Advertisement

WHO की रिपोर्ट पर भारत की आपत्ति

कोरोना की वजह से हुई मौतों को लेकर WHO ने एक रिपोर्ट जारी की थी. उस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना की वजह से 47 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई. वहीं भारत का जो आधिकारिक आंकड़ा है, वो पांच लाख से कुछ ज्यादा का है. ऐसे में भारत सरकार ने WHO की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement