कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. लॉकडाउन में प्रवासियों के घर वापसी की कवायद जारी है. पंजाब में 6.44 लाख प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें ज्यादातर मजदूर हैं. इसमें 3.26 लाख यूपी और करीब 2.22 लाख बिहार से हैं. बाकी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रवासी हैं.
बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कई प्रवासी कामगार मजदूर और छात्र लगभग डेढ़ महीने से दूसरे राज्यों में फंसे हैं. लेकिन गृह मंत्रालय के नए आदेश के बाद अब इन सब को बारी-बारी से गृह राज्य भेजा जा रहा है.
रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों का किराया लिए जाने के मसले पर विपक्ष लगातार उसे घेर रहा है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस पार्टी सभी जरूरतमंद मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी.
सोमवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लागू होने की वजह से देश के मजदूर अपने घर वापस जाने से वंचित रह गए. 1947 के बाद देश ने पहली बार इस तरह का मंजर देखा जब लाखों मजदूर पैदल ही हजारों किमी. चलकर घर जा रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सोनिया गांधी ने कहा कि जब हम लोग विदेश में फंसे भारतीयों को बिना किसी खर्च के वापस ला सकते हैं, गुजरात में एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं, अगर रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री राहत कोष में 151 करोड़ रुपये दे सकता है तो फिर मुश्किल वक्त में मजदूरों के किराये का खर्च क्यों नहीं उठा सकता है?
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
राज्स्थान में 10 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
हाल ही में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दावा किया था कि राज्य में करीब दस लाख लोगों ने अबतक रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो राजस्थान से जाएंगे या फिर बाहर से आएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए ट्रेन चलाने की मांग की थी.