बता दें कि इस हफ्ते में बीजिंग में कोरोना वायरस के 150 के करीब मामले सामने आए हैं, जिसकी शुरुआत एक बाजार से हुई थी. इसी के बाद से ही चीन अलर्ट पर है और इसे कोरोना वायरस की दूसरी वेव माना जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिसंबर में कोरोना वायरस की शुरुआत चीन में ही हुई थी, तब वुहान में शुरुआती मामले सामने आए थे. फरवरी तक चीन में लगातार कोरोना वायरस के मामले आए, लेकिन उसके बाद लगातार रफ्तार घटती गई. मार्च में करीब 84 हजार मामलों के बीच चीन में नए मामले आने कम हो गए थे.
#BREAKING Beijing airports cancel 1,255 flights over virus fears: state media pic.twitter.com/5ywLf8RF0g
— AFP news agency (@AFP) June 17, 2020
इसी के बाद चीन ने धीरे-धीरे देश को दोबारा खोलना शुरू किया था, पहले वुहान खोला गया और फिर बाकी इलाका खोला गया. लेकिन अब इस हफ्ते की शुरुआत में पहले बीजिंग के एक बाजार में 36 नए केस सामने आए, जिसके बाद मार्केट बंद की गई और टेस्ट की रफ्तार बढ़ाई गई.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अबतक करीब 150 नए मामले सामने आ चुके हैं. बीजिंग के प्रशासन ने अब कोरोना के अलर्ट को 2 लेवल तक बढ़ा दिया है, साथ ही बीजिंग से सटे कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भीड़ वाले बाजार बंद हुए हैं, बड़े लेवल पर जांच की जानी है. स्कूल, हाईस्कूल को दोबारा बंद कर दिए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें