scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से इटली में 651 नई मौतें, दुनिया में कुल 14000 से ज्यादा की गई जान

कोरोना वायरस की वजह से इटली में मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इटली में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई हैं.

Advertisement
X
इटली में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा (फोटो-पीटीआई)
इटली में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा (फोटो-पीटीआई)

  • कोरोना के कारण इटली में 651 नई मौतें
  • कोरोना से दुनिया में 14 हजार से ज्यादा मौतें

दुनिया भर में कोरोना वायरस के वजह से हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 14000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं इटली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

कोरोना वायरस की वजह से इटली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इटली में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई है. इसके साथ ही इटली में मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से इटली में 5476 मौतें हो चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है. इससे पहले इटली में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौतें दर्ज की गई थीं. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

3 लाख से ज्यादा संक्रमित

बता दें कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 14000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और रविवार तक इसकी चपेट में आकर कुल सात लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement