scorecardresearch
 

दुनियाभर में बढ़ रहा कोरोना संकट, न्यूयॉर्क में स्कूल फिर से बंद, जानें यूरोपीय देशों का हाल

भारत सहित दुनिया के कई देशों में स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं न्यूयॉर्क में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement
X
देश भर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
देश भर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी
  • देश में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख 60 हजार
  • मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 600 से ज्यादा

दिल्ली में कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. राजधानी में 24 घंटे में मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है. बीती रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कल सबसे ज्यादा 131 लोगों ने जान गंवाई. वहीं 24 घंटे में 7486 नए मामले दर्ज किए गए. देश में कोरोना का आंकड़ा 89 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है. 24 घंटे में करीब 45 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही समय में करीब 49 हजार लोग रिकवर हुए हैं. 580 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी. मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 31 हजार 600 से ज्यादा हो गया है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के मुताबिक अमेरिका में अब तक 11,525,149 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका विश्व का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है. वहीं भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि ब्राजील तीसरा प्रभावित देश है. यहां अब तक 5,945,849 मामले सामने आ चुके हैं. 2,115,717 मामलों के साथ फ्रांस चौथा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 1,975,629 मामलों के साथ पांचवां सबसे प्रभावित देश है.

भारत सहित दुनिया के कई देशों में स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं न्यूयॉर्क में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर से स्कूल बंद करने पर विचार किया जा रहा है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा है कि फिर से बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए ऐसा करना जरूरी हो रहा है. 

गुरुवार को हरियाणा के जींद में एक स्कूल के 11 बच्चे और 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन की टीम ने कई स्कूलों में सैंपल लिए हैं. कोरोना टेस्टिंग मोबाइल टीम ने तय किया है कि अब सभी स्कूलों के छात्र और स्कूल स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

भारत बायोटेक के टीके का तीसरे चरण शुरू

भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके 'कोवैक्सीन' का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है. इस बीच अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को न्यूयॉर्क में बताया कि उसका टीका कोविड-19 को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में 94.5 प्रतिशत तक सफल है. 

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा कि कंपनी कोविड-19 के लिए एक और वैक्सीन पर काम कर रही है. यह नाक के जरिये दी जाने वाली ड्रॉप के रूप होगी. यह वैक्सीन अगले साल तक तैयार हो जाएगी. 

एला ने कहा, 'हमने कोविड-19 के टीके के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ भागीदारी की है. इस टीके का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो गया है.' 

उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक दुनिया की एकमात्र टीका कंपनी है जिसके पास जैव सुरक्षा स्तर-3 (बीएसएल3) उत्पादन सुविधा है. 

Advertisement
Advertisement