scorecardresearch
 

दिल्ली में बढ़ा कोरोना संकट, अस्पतालों में लगेगी MBBS छात्रों की ड्यूटी

दिल्ली सरकार ने अपने सभी कोरोना अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर को इजाजत दी है कि वे  MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों को कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टर की मदद के लिए नियुक्त कर सकते हैं.

Advertisement
X
कोविड अस्पतालों में लगेगी MBBS छात्रों की ड्यूटी (फाइल फोटो- PTI)
कोविड अस्पतालों में लगेगी MBBS छात्रों की ड्यूटी (फाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़े
  • अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की कमी
  • बेड की कमी से जूझ रहे हैं अस्पताल

देश की राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अस्पताल जहां बेड की कमी से जूझ रहे हैं तो वहीं मेडिकल स्टाफ की भी किल्लत है. इस बीच, अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक आदेश जारी किया है. सरकार ने अपने सभी कोरोना अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर्स को इजाजत दी है कि वे  MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों को कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टर की मदद के लिए नियुक्त कर सकते हैं.

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, चौथे और पांचवें साल के MBBS छात्र, इंटर्न और BDS पास डॉक्टर्स कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टरों  की मदद के लिए नियुक्त किए जा सकते हैं. इसके लिए मानदेय 1000 रुपये ( 8 घंटे की शिफ्ट) और 2000 रुपये ( 12 घंटे की शिफ्ट) प्रतिदिन होगा. इंटर्न के मामले में मानदेय उनको मिलने वाले स्टाइपेंड के ऊपर और अलग होगा.

एयरलिफ्ट किए जाएंगे डॉक्टर्स

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और मेडिकल स्टाफ की कमी के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक भी की थी, जिसमें CAPF से अतिरिक्‍त डॉक्टर और पैरा मेडिकल को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाए जाने का फैसला लिया गया. अमित शाह ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए CAPF से अतिरिक्‍त डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ देने का निर्णय किया है, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जाएगा.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों से 75 डॉक्टर और 250 पैरामेडिकल स्टाफ लाने का निर्णय किया है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 20 डॉक्टर और 50 पैरामेडिकल स्टाफ दिल्ली लाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इंडिया तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 15 डॉक्टर और 60 पैरामेडिकल स्टाफ, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 20 डॉक्टर और 60 पैरामेडिकल स्टाफ, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 10 डॉक्टर और 55 पैरामेडिकल स्टाफ, असम राइफल्स के 10 डॉक्टर और 25 पैरामेडिकल स्टाफ को एयरलिफ्ट करके दिल्ली में कोरोना से लड़ने के लिए लाया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

90 फीसदी आईसीयू बेड भरे 

दिल्ली में कोरोना इस कदर फैल गया है कि सिस्टम के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे. दिल्ली में कोरोना के 16 हजार बेड हैं. 

 

Advertisement
Advertisement