रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग में शनिवार से 1.71 अरब अमेरिकी डॉलर के कूपन लोगों को बांटे जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण का पहला शिकार बनने वाला चीन इससे हुए नुकसान की बात दुनिया से छिपा रहा है.
अरबों रुपये के कूपन बांट रहा चीन
चीन को हुए नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए चीन को कूपन बांटने पड़ रहे हैं. इस कूपन का इस्तेमाल कर लोग ऑनलाइन सामान खरीद पाएंगे और होटलों में खाना खा सकेंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बीजिंग की ई-कॉमर्स कंपनी जेडी डॉट कॉम में शनिवार से कूपन मिलने शुरू हो गए हैं. ये कवायद अक्टूबर तक चलेगी, जब चीन अपना राष्ट्रीय अवकाश मनाता है. इसके अलावा खपत बढ़ाने के लिए कैटरिंग, रिटेल, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी लगभग 400 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
चीन में खरीदारी सीजन की शुरुआत
इसके अलावा एक महीने तक चलने वाले बीजिंग कन्सम्शन सीजन की भी शुरुआत शनिवार को की गई. इस फेस्टिवल की शुरुआत चाइना मीडिया ग्रुप और बीजिंग म्युनिसिपल पीपुल्स गवर्नमेंट ने की है. इन सारी कोशिशों का उद्देश्य लोगों को खर्च करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि लगभग ठप पड़ चुकी चीन की अर्थव्यवस्था को स्पीड मिल सके.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
कोरोना का केंद्र रहे हुबेई के सामान को बेचने की मुहिम
इसके अलावा हुबेई के सामानों की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक इवेंट शुरू किया गया है. इसके जरिए लाइवस्ट्रीम, ऑनलाइन शॉपिंग, सुपर मार्केट डायरेक्ट परचेज से हुबेई के सामान बीजिंग शहर के लोग खरीद सकेंगे. बता दें कि कोरोना से सबसे पहले प्रभावित होने वाला चीन का वुहान शहर हुबेई प्रांत में ही है. कोरोना की वजह से इस राज्य को तगड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. अब यहां की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चीन की सरकार कई कोशिशें कर रही है.