यूपी के बरेली में रहने वाली तमन्ना खान को दो दिन पहले लेबर पेन हुआ था और उनके पति अनीस नोएडा में लॉकडाउन में फंसे थे. उन्होंने बरेली के एसएसपी और नोएडा डीसीपी से वीडियो के जरिये मदद मांगी. इस वीडियो को देखक डीसीपी रणविजय सिंह ने एक कार हायर कराकर कर्फ्यू पास जारी कर उन्हें बरेली भिजवाया.
बरेली के इज्जतनगर की रहने वाली तमन्ना अली खान कहती हैं, "मैं अपने जीवन में पुलिस का एहसान कभी भूल नहीं पाऊंगी. दो दिन पहले वह जितना दुखी और परेशान थीं, आज उतनी ही खुश हैं. बरेली और नोएडा पुलिस की मदद से मेरे शौहर पास में हैं और मेरी गोद में मेरा बेटा है."
लॉकडाउन: न गैदरिंग-न कोरोना, लोगों ने बनाया दूध-सब्जी खरीदने का सॉफ्टवेयर
डीसीपी के नाम पर रख दिया बेटे का नाम
तमन्ना खान का कहना है, "अहसान उतारा और भुला नहीं जा सकता लेकिन इससे काफी कुछ सीखा जा सकता है और बहुत कुछ सिखाया जा सकता है. इसीलिए मैंने अपने बेटे का नाम नोएडा के डीसीपी के नाम पर रणविजय रख दिया. मैं बेटे को रणविजय सर जैसा बनाना चाहती है और उनको और उनके अहसान को हमेशा याद भी रखना चाहती हूं."

नोएडा डीसीपी रणविजय सिंह
तमन्ना बताती हैं, "इस घटना से ये साबित होता है लोग अभी भी हिन्दू मुस्लिम की सोच से आगे जाकर सोचते है्ं. वो बताती हैं कि जिन जिन लोगों ने उनकी मदद की वो सभी हिन्दू थे. सभी ने अपने स्तर से अधिक प्रयास किया जिससे कि आज वो और उनका बेटा स्वस्थ है और जिंदा है."
इस बार नहीं कटेगी आपके लोन की EMI? यहां जानें अपने 8 सवालों के जवाब
पुलिस अधिकारियों की ऐसी मदद से जनता में उनकी छवि मसीहा की बन जाती है. ऐसे संकट के समय में जब मानवता पर खतरा मंडरा हो तो ऐसे प्रयास बहुत दुर्लभ ही कहे जा सकते हैं जिनसे लोगों का उद्धार होता है.