देशभर में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कोरोना संक्रमण के कारण सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुए, लेकिन उत्तर प्रदेश में जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोरोना हॉस्पिटल में मरीजों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. अस्पताल के बाहर तिरंगा झंडा फहराया गया.
जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट कोरोना संक्रमित मरीजों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ नारे लगाए. बुजुर्ग मरीजों ने देश के लिए गाना गाया. वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गाना गाकर देश के प्रति अपना प्यार समर्पित किया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने स्टाफ के साथ मिलकर कोरोना वार्ड के बाहर झंडा फहराया. साथ ही देश के प्रति कोरोना से निपटने के लिए अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर को सम्मानित भी किया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हालांकि मेडिकल के प्रिंसिपल ने कोरोना वायरस की संवेदनशीलता को देखते हुए कोविड वार्ड में मीडिया को जाने नहीं दिया. स्टाफ ने वार्ड का वीडियो का बनाकर मीडिया को मुहैया कराया. कोरोना संक्रमित मरीज पूनम ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. यहां पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
यूपी में कोरोना की स्थिति
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1,18,038 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 46,177 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक 69,833 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक 2,028 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.