scorecardresearch
 

जालौन लोकसभा सीटः 57 फीसदी से ज्यादा मतदान, 5 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद

उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद भानू प्रताप स‍िंह वर्मा पर फ‍िर दांव खेला है. वहीं, गठबंधन की तरफ से बीएसपी के अजय स‍िंह उन्हें टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस ने ब्रजलाल खाबरी को फ‍िर से ट‍िकट द‍िया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के जालौन लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कहा जाता है कि ऋषि जलवान के नाम पर इस जिले का नाम जौलान पड़ा था. 7वीं सदी में इस इलाके पर राजा हर्षवर्धन का शासन बना रहा. गंगा के जलोढ़ मैदानों पर बसा जालौन के उत्तर में यमुना नदी और तो दूसरी तरफ बेतवा नदी बहती है. यहां की 210 फीट ऊंची लंका मीनार बेहद मशहूर है, इस मीनार के अंदर रावण के पूरे परिवार का चित्रण है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने सपा से यह सीट छीन ली थी.

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चरण के ल‍िए आज सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान कराया गया. इस बार उत्तर प्रदेश की जालौन लोकसभा सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद भानू प्रताप स‍िंह वर्मा पर फ‍िर दांव खेला है. वहीं, गठबंधन की तरफ से बीएसपी के अजय स‍िंह उन्हें टक्कर दे रहे हैं.  कांग्रेस ने ब्रजलाल खाबरी को फ‍िर से ट‍िकट द‍िया है. राष्ट्रीय शोष‍ित समाज पार्टी और कम्युन‍िस्ट पार्टी ऑफ इंड‍िया (मार्क्सवादी-लेन‍िन)(लिबरेशन) चुनावी मैदान में क‍िस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनाव अपडेट्स

- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 72 सीटों पर सोमवार (29 अप्रैल) को चुनाव कराया गया जिसमें 13 सीटें उत्तर प्रदेश से थीं. जालौन संसदीय सीट इन्हीं सीटों में से एक है जहां 57.32 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 की तुलना में थोड़ा कम है. 2014 में यहां पर 58.83 फीसदी मतदान हुआ था. ओवरऑल यूपी में 58.86 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि देशभर में 64.05 फीसदी मतदान हुआ. इस दौर में भी सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जहां 76.72 फीसदी वोटिंग हुई.

- जालौन संसदीय सीट पर शाम 5 बजे तक 53.55 फीसदी मतदान हुआ. ओवरऑल उत्तर प्रदेश में 53.23 फीसदी वोटिंग हुई है. यह अंतिम आंकड़ा नहीं है और आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.

- लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं और आज चुनाव का चौथा चरण पूरा हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 13 संसदीय सीटों पर मतदान कराए गए. इससे पहले शुरुआती 3 चरणों में 26 सीटों (8, 8 और 10) पर मतदान कराया जा चुका है. आज के चरण के साथ ही प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से 39 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और अगले शेष 3 चरणों में 41 सीटों पर मतदान कराया जाना है.

Advertisement

- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 9 राज्यों के 72 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 50.60 फीसदी मतदान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 45.08 फीसदी वोटिंग हुई जबकि सबसे ज्यादा वोटिंग हिंसा से प्रभावित पश्चिम बंगाल में हुई जहां 66.46 फीसदी मतदान हुआ. 9 राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां पर 50 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग हुई.

voting-at-5-pm_042919054630.png

- उत्तर प्रदेश के जालौन संसदीय सीट पर 3 बजे तक 42.94 फीसदी मतदान हो चुका है. 3 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में चौथे चरण के तहत 13 संसदीय सीटों पर 43.91% वोट डाले जा चुके थे.

- जालौन संसदीय सीट पर 1 बजे तक 33.94 फीसदी मतदान हो चुका है. 1 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में चौथे चरण के तहत 13 संसदीय सीटों पर 34.40% मतदान डाले जा चुके हैं.

- सुबह 11 बजे तक जालौन में 19.06 फीसदी मतदान हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यूपी में चौथे चरण के तहत 21.15% मतदान डाले गए.

- सुबह 9 बजे तक शाहजहांपुर में 11.12 फीसदी मतदान हो चुका है.

Advertisement

- उत्तर प्रदेश में 13 संसदीय सीटों पर चुनाव के चौथे चरण के तहत कराए जा रहे मतदान में 9 बजे तक ओवरऑल 9.59 फीसदी मतदान हो चुका है.

10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश, चुनावी माहौल में आ गया था. 2 अप्रैल को इस सीट के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन न‍िकला, 9 अप्रैल को नॉम‍िनेशन की अंत‍िम तारीख, 10 अप्रैल को स्क्रूटनी और 12 अप्रैल को नाम वाप‍सी की अंत‍िम तारीख थी. 23 मई को पर‍िणाम आएगा.

लोकसभा सीट का पूरा प्रोफाइल जानने के ल‍िए क्ल‍िक करें- जालौन लोकसभा सीट : SP-BSP गठबंधन के आगे क्या पार पाएगी BJP?

सामाजिक ताना-बाना

जालौन लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक यहां रहने वाली 78.97 फीसदी ग्रामीण और 21.03 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1904551 मतदाता और 2212 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 27.8 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.06, फीसदी है.

जालौन लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें भोगनीपुर, माधवगढ़, कालपी, उरई और गरौठा विधानसभा सीट सीट है. इसमें उरई विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मौजूदा समय में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

Advertisement

 2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में जालौन संसदीय सीट पर 58.77 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बसपा के ब्रजलाल खाबरी को दो लाख 87 हजार 202 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.

बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,48,631 वोट मिले

बसपा के ब्रजलाल खाबरी को 2,61,429 वोट मिले

सपा के घनश्यान अनुरागी को1,80,921 वोट मिले

कांग्रेस के विजय चौधरी को 82,903 वोट मिले

 चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement