
दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम तेजी से जारी है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को दुनियाभर में वैक्सीन की 4.3 करोड़ डोज दी गई. शुक्रवार यानी 27 अगस्त को भारत में 1 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई. इसका मतलब हुआ कि शुक्रवार को दुनियाभर में जितनी डोज दी गई, उनमें से हर चौथी डोज भारत में लगी. प्रतिशत के हिसाब से देखें तो ये आंकड़ा 23% बैठता है.
लेकिन कुछ हफ्तों पहले तक डेली वैक्सीन डोज में भारत की हिस्सेदारी काफी कम थी. उदाहरण के लिए, 1 अगस्त को दुनियाभर में जितनी वैक्सीन डोज लगी, उनमें से सिर्फ 4% डोज ही भारत में लगी थी.

अगर हर दिन भारत में 1 करोड़ के आसपास डोज दी जाए तो 31 दिसंबर तक भारत की पूरी वयस्क आबादी को वैक्सीनेट (Vaccinate) करने का टारगेट पूरा हो सकता है. एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा डोज देने पर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी भारत को बधाई दी.
आंकड़े बताते हैं कि वैक्सीनेशन के लिहाज से भारत के लिए पिछला हफ्ता शानदार रहा. पिछले हफ्ते 5 दिन (शुक्रवार तक) भारत ने हर दिन औसतन 77.5 लाख डोज लगाई. इतना ही नहीं, पिछले हफ्ते भारत ने एक उपलब्धि ये भी हासिल की है कि उसने अपनी 50% से ज्यादा एलिजेबल आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा दी. जबकि, अब तक करीब 15% आबादी को दोनों डोज लग चुकी है.
पिछले हफ्ते भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आई तेजी ने डेली एवरेज भी बढ़ा दिया. जुलाई में भारत में हर दिन औसतन 42.8 लाख डोज लगाई गई थी और अगस्त में अब तक 58.9 लाख डोज लग चुकी है, जो जुलाई की तुलना में 37% ज्यादा है. भारत में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है, जो चीन के बाद सबसे ज्यादा है.
वहीं, अगर राज्यों के आंकड़े देखें तो बड़े राज्यों में वैक्सीनेशन तेजी से बढ़ा है. उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को करीब 30 लाख डोज लगाई गईं. इतना ही नहीं, अगस्त में 72% से ज्यादा डोज सिर्फ 10 राज्यों में लगाई गईं हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अगस्त में वैक्सीनेशन काफी तेजी से बढ़ा है.
(रिपोर्टः पीयूष अग्रवाल)