देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब टेस्टिंग को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक मोबाइल लैब को लॉन्च किया. जो कि कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी, ये लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी. देश में ये अपनी तरह की पहली लैब है.
जानकारी के अनुसार, इस मोबाइल लैब में रोज कोरोना वायरस के 25 टेस्ट RT-PCR तकनीक से, 300 टेस्ट ELISA तकनीक से हो सकेंगे. इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे. मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है.
The I-Lab will be deployed in the interior, inaccessible parts of the country & shall have the capability to perform
🔻25 #COVID19 RT-PCR tests/Day
🔺300 ELISA tests/day
🔻Addl tests for TB, HIV etc as per CGHS rates#AtmaNirbharBharat #Covid_19 @DBTIndia @PMOIndia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/vYVwXZbCVw
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 18, 2020Advertisement
सरकार के मुताबिक, इन लैब का इस्तेमाल ऐसी जगहों के लिए किया जाएगा जहां पर लैब की सुविधा नहीं है. यानी गांव-कस्बों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
Delhi: Union Health Minister Harsh Vardhan today launched India’s first mobile lab for #COVID19 testing. It'll be deployed in interior, inaccessible parts of the country&have capability to perform 25 RT-PCR tests/day, 300 ELISA tests/day & addl tests for TB, HIV as per CGHS rates pic.twitter.com/g9ESE9GKeJ
— ANI (@ANI) June 18, 2020
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में सिर्फ एक ही लैब थी, लेकिन आज हमारे पास 953 लैब हैं. इनमें से करीब 700 लैब सरकारी हैं, ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस के टेस्ट ज्यादा होंगे.
COVID-19 Testing (Molecular based) Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ #ICMRFIGHTSCOVID19 pic.twitter.com/rX2DTWh5nI
— ICMR (@ICMRDELHI) June 18, 2020
इस मोबाइल लैब को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूर-सुदूर के इलाकों में टेस्टिंग के लिए इनका इस्तेमाल किया जाएगा. गौरतलब है कि देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 63 लाख टेस्ट हो चुके हैं, बीते चौबीस घंटे में देश में करीब पौने दो लाख टेस्ट हुए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ICMR की ओर से लक्ष्य रखा गया है कि जून के अंत तक देश में रोज करीब तीन लाख टेस्ट किए जाएं. अभी रोज करीब डेढ़ लाख टेस्ट ही हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही थी.