कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस कारण देश में आर्थिक संकट आ सकता है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार करोड़ों नौकरियां खत्म हो सकती हैं. ऐसे में हम आपके लिए संकट की घड़ी में सरकारी नौकरियों की डिटेल्स लेकर आएं हैं, जहां आवेदन कर आप सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. इनमें दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में नौकरियां शामिल हैं. यहां जानें विस्तार से जानकारी.
2/7
बिहार के सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 163 रिक्तियां भरी जानी हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया bceceboard.bihar.gov.in पर खुली है और 27 मई को समाप्त होगी. इच्छुक व्यक्ति समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते है.
3/7
DDA भर्ती 2020
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने लगभग 629 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 23 मार्च से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया को लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ाया गया थ. इस पद पर आप 30 अप्रैल से पहले आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
4/7
IOCL भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को इंजीनियर / अधिकारी और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती GATE 2020 स्कोर के माध्यम से की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
5/7
IGNOU
इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई तक बढ़ा दी गई है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.
6/7
Scientist पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) के तहत सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (एसएएमईआरई) ने वैज्ञानिक बी, सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 30 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- sameer.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2020 को बंद कर दी जाएगी.
7/7
वैज्ञानिक सी के पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को अधिकतम 2,08,700 रुपये
सैलरी मिलेगी, जबकि वैज्ञानिक बी के पद के लिए अधिकतम 1,77,500 रुपये सैलरी
मिलेगी.