scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार

देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 1/8
कोरोना वायरस महामारी के गंभीर खतरों के बीच देश भर की आईआईटी से भी अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. हाल ही में आईआईटी मद्रास से 6 छात्रों की जॉब ऑफर वापस लेने की खबर आई थी. इसी तरह अन्य आईआईटी से भी ऐसी खबरें आ रही हैं. आइए जानें- देश के आईआईटी और सरकार इस पर क्या कह रही है.
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 2/8
श‍िक्षा मंत्रालय की रैंकिंग के हिसाब से टॉप संस्थान में शुमार आईआईटी मद्रास से छह छात्रों के जॉब ऑफर कैंसिल होने की खबर आई थी. हालांकि संस्थान ने कहा था कि विदेश से जो भी जॉब आफर हुए थे, वहां से कोई भी जॉब ऑफर कैंसिल नहीं हुए हैं.
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 3/8
देश की टॉप आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को कैंपस से ही देश-विदेश में अच्छे संस्थानों में प्लेसमेंट मिलता है. इन संस्थानों से उनके प्लेसमेंट पैकेज भी लाखों में होते हैं. वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश ही नहीं विदेशी कंपनियों में भी हायरिंग लगभग रुकी हुई है.
Advertisement
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 4/8
छात्रों के जॉब ऑफर कैंसिल होने को लेकर आईआईटी बॉम्बे और गुवाहाटी ने छात्रों से कहा है कि उनके संस्थान से जॉब ऑफर वापस नहीं लिए गए हैं. छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि कोई भी प्लेसमेंट या इंटर्नश‍िप रोका नहीं जाएगा.
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 5/8
आईआईटी बांबे ने कहा है कि कैंपस खुलने तक प्लेसमेंट रोक दिया गया है. वहीं आईआईटी गुवाहाटी ने कहा है कि कुछ कंपनियों ने कोरोना वायरस को देखते हुए ज्वाइनिंग डेट को आगे बढ़ा दिया है. वहीं  आईआईएम बेंगलुरु ने कहा है कि सभी कंपनियों ने हमें कहा है कि वो संस्थान से किए सभी वादे  निभाएंगे.
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 6/8
सरकार ने क्या कहा

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) उन छात्रों के लिए विशेष प्लेसमेंट अभियान आयोजित करेगा, जिनके जॉब ऑफर कोरोना वायरस महामारी के चलते कैंसि‍ल हो गए हैं.
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 7/8
उन्होंने कहा कि मैंने सभी आईआईटी निदेशकों को कहा है कि रद्द किए गए नौकरी प्रस्ताव से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाए. इन प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान जिन छात्रों को नौकरी की पेशकश की गई थी, वे देश के प्रतिभाशाली दिमागों में से हैं और संकट के समय में भर्ती करने वालों की मदद कर सकते हैं.
देश की IITs में कैंसिल हो रहे जॉब ऑफर, जानें- क्या कह रही है सरकार
  • 8/8
एचआरडी मंत्री ने कहा कि मैंने सभी कैंपस रिक्रूटर्स से भी अपील की है कि वे तकनीकी शिक्षा संस्थानों के छात्रों को ऑफर की गई नौकरियों को वापस न लें.
देखें ये ट्वीट-
Advertisement
Advertisement