वहीं, ऑरा का कहना है कि इस घटना के बाद
से उन्हें नींद नहीं आ रही है. उन्हें नहीं पता कि उन्होंने किसकी लाश का
अंतिम संस्कार कर दिया. घर में अस्थियां भी रखीं हुई हैं. उधर, एबल गिल्बर्ट
पोनटोन अस्पताल ने अब तक अपनी इस लापरवाही को लेकर कोई सफाई नहीं दी है.
(सांकेतिक तस्वीर)