हमारा देश भारत एक देश एक टैक्स के रास्ते पर बढ़ चला है. 1 जुलाई से जीएसटी के लागू होते ही जनता के पॉकेट पर भार कुछ कम हो जाएगा. हर एक कदम पर टैक्स देनेवाला भारत....बस अब एक टैक्स देगा और कर के बोझ से मुक्त हो जाएगा. 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के बाद ....आर्थिक आजादी के लिए तरस रहे इस देश को एक जुलाई से ये स्वतंत्रता भी मिल जाएगी. जीएसटी देश को एक नई दिशा देने वाला अब तक सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है.