भारत एक देश एक टैक्स के रास्ते पर बढ़ चला है. 1 जुलाई से जीएसटी के लागू होते ही जनता के पॉकेट पर भार कुछ कम हो जाएगा. हर एक कदम पर टैक्स देनेवाला भारत, बस अब एक टैक्स देगा. जीएसटी देश को एक नई दिशा देने वाला अब तक सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है. इसी मसले पर देखिए मंत्रीजी की मास्टरक्लास.