scorecardresearch
 

केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर DA में बढ़ोतरी की मांग, CM ममता बनर्जी ने कहा- नहीं दे पाएंगे...

ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार पहले से ही अपने कर्मचारियों को 105 प्रतिशत डीए दे रही है. उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार के कर्मचारियों को अधिक छुट्टियां मिलती हैं. ज्यादा छुट्टियां लेने और ज्यादा डीए मांगने से काम नहीं चलेगा.  

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री-ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री-ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

महंगाई भत्ते (DA) को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य सरकार के कुछ कर्मचारियों के बीच खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने साफ कर दिया है कि सरकार डीए में इजाफा करने की स्थिति में नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हड़ताल के दिन किसी को भी छुट्टी नहीं दी जाएगी.

दरअसल राज्य सरकार के 18 संगठनों के कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उनके डीए को केंद्र सरकार में उनके समकक्षों के स्तर तक बढ़ाया जाए. कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 10 मार्च को एक दिन की हड़ताल पर चले गए थे. 

 ममता बनर्जी ने कर दिया है इंकार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने DA में और बढ़ोतरी देने से इंकार कर दिया है. महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. डीए में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ उतरे कर्मचारियों ने पिछले हफ्ते अपने खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी की अनदेखी करते हुए 48 घंटे का 'पेन डाउन' किया था. 

सरकार पास नहीं है फंड

बता दें, पिछले दिनों ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार के पास कर्मचारियों के डीए में इजाफे के लिए अब फंड नहीं है. अगर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी उनका सिर भी काट दें, तब भी सरकार उनके डीए में अब इजाफा नहीं कर सकती. ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के केंद्रीय कर्मचारियों से अलग वेतनमान हैं. ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार पहले से ही अपने कर्मचारियों को 105 प्रतिशत डीए दे रही है. उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार के कर्मचारियों को अधिक छुट्टियां मिलती हैं. ज्यादा छुट्टियां लेने और ज्यादा डीए मांगने से काम नहीं चलेगा.  

Advertisement

कितना मिल रहा महंगाई भत्ता?

ममता बनर्जी सरकार ने इस साल के बजट में अपने कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद एक मार्च, 2023 से कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को उनके मूल वेतन का 6 फीसदी डीए के रूप में देगी. डीए में 6 फीसदी का इजाफा दिसंबर 2020 में घोषित 3 प्रतिशत वृद्धि और हाल ही में बजट सत्र के दौरान घोषित 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मिलाकर किया गया है.  

केंद्र सरकार कितना दे रही है डीए?

केंद्र सरकार फिलहाल अपने कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से डीए का भुगतान कर रही है. इस तरह पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 32 फीसदी का अंतर है. बढ़ती महंगाई अनुसार सरकार डीए में इजाफा करती है, ताकी कर्मचारियों का जीवन स्तर प्रभावित न हो. भारत में महंगाई दर को रिटेल और थोक में मापा जाता है.

 

Advertisement
Advertisement