संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक हफ्ते के लिए IndiGo की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी. खबर आई थी कि 24 अगस्त तक IndiGo की कोई भी फ्लाइट UAE नहीं जाएगी. लेकिन अब यूएई सरकार ने IndiGo को राहत दे दी है. एयरलाइन ने बताया कि वह गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही यूएई को फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी.
UAE सरकार की सख्ती
UAE सरकार के नए हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक, प्लेन में बैठने से 6 घंटे पहले हर पैसेंजर के पास RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है. इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, नाइजीरिया और यूगांडा से आने वाले हर यात्री के लिए कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना अनिवार्य है.
क्या कहा इंडिगो ने
इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'IndiGo भारत और यूएई के बीच आज रात 01.30 बजे (IST) से फिर से फ्लाइट शुरू कर देगी. हमने सभी यात्रियों को इस बारे में सूचित कर दिया है. लोगो को हुईअसुविधा के लिए हमें खेद है.'
पैसा लौटाने का वादा
moneycontrol के मुताबिक IndiGo ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'हमने अपने सभी पैसेंजर को इसकी जानकारी दे दी है. हम दूसरी फ्लाइट्स में उनकी सीट एडजस्ट करने या उनका पैसा लौटाने की पूरी कोशिश करेंगे.'
सिर्फ विशेष फ्लाइट चल रहे हैं
गौरतलब है कि कोरोना के असर को कई देशों-प्रदेशों में जारी रहने को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी कॉमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी रोक को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. लेकिन सरे देशों में फंसे लोगों को भारत लाने या भारत से विदेशी नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के लिए लगातार विशेष उड़ानें चलाई जा रही हैं.
इसके पहले यह रोक 31 जुलाई तक लगाई गई थी, जो बीते शनिवार को ही खत्म हो रही थी. कोविड के मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने यह रोक 31 अगस्त तक बढ़ा दी है.
पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद से ही भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही को रोक दिया गया था. इसके बाद से सरकार ने कई बार उड़ानों पर रोक लगाई है.