scorecardresearch
 

CoviSelf टेस्टिंग किट का इंतजार होने वाला है खत्म, 15 मिनट में बताएगी कोरोना रिजल्ट, ये है कीमत

माईलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस ने ‘CoviSelf’ एंटीजन टेस्टिंग किट की कमर्शियल लॉन्चिंग कर दी है. इस किट की मदद से कोई भी व्यक्ति घर पर ही 15 मिनट के अंदर पता लगा सकता है कि उसे कोरोना है या नहीं, जानें कब, कहां और कितने में मिलेगी ये टेस्टिंग किट...

Advertisement
X
CoviSelf से घर पर कर सकेंगे कोरोना जांच (Representative Photo : Getty)
CoviSelf से घर पर कर सकेंगे कोरोना जांच (Representative Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे ऑर्डर’
  • ‘हर हफ्ते बाजार में उपलब्ध होंगी 70 लाख किट’
  • ‘किट के अंदर मिलेगा यूजर मैनुअल, डिस्पोज बैग’

माईलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस ने ‘CoviSelf’ एंटीजन टेस्टिंग किट लॉन्च की है. इसकी मदद से लोग घर पर ही खुद से 15 मिनट के भीतर पता कर सकेंगे कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. कंपनी एक-दो दिन में बाजार में इसकी आपूर्ति शुरू करने जा रही है और आप इसे आसानी से खरीद सकेंगे.

मिलेगी मेडिकल शॉप पर
कंपनी का कहना है कि दो से तीन दिन के भीतर ये सेल्फ-टेस्टिंग किट मेडिकल शॉप पर उपलब्ध हो जाएगी. कोई भी व्यक्ति इसे जाकर दवा की दुकान से खरीद सकता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश के 95% पिनकोड पर ये टेस्टिंग किट उपलब्ध होगी. साथ ही उसकी योजना इसे सरकारी ई-मार्केटप्लेस GEM पर भी अवेलबल कराने की है. साथ ही ये ऑनलाइन भी खरीदी जा सकेगी.

फ्लिपकार्ट से करें ऑनलाइन ऑर्डर
कंपनी ने ‘CoviSelf’ की ऑनलाइन डिलिवरी के लिए Flipkart से साझेदारी की है. इसे वहां से ऑर्डर किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस टेस्ट किट की सुरक्षित डिलिवरी के लिए वह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को बढ़ावा देगी. साथ ही पूरी तरह से सैनिटाइज सप्लाई चेन का इस्तेमाल करेगी.

Advertisement

हर हफ्ते बाजार में आएंगी 70 लाख किट
MyLab Discovery का कहना है कि 10 लाख टेस्ट किट की आपूर्ति वह आज से शुरू करने जा रही है. बाद में  ग्राहकों की मांग के आधार पर वह हर हफ्ते 70 लाख टेस्ट किट की आपूर्ति करेगी. 

सेल्फ टेस्टिंग किट CoviSelf (Photo : MyLab)
कोरोना की सेल्फ टेस्टिंग किट CoviSelf

250 रुपये होगी कीमत
‘CoviSelf’ की एक किट की कीमत 250 रुपये होगी. हर किट के पैकेट में टेस्टिंग किट के साथ, उसे उपयोग करने की विधि बताने वाला मैनुअल और एक सेफ्टी डिस्पोज बैग उपलब्ध होगा, ताकि जांच करने के बाद किट का सुरक्षित तरीके से निस्तारण किया जा सके.

ICMR से मिली मंजूरी
MyLab Discovery Solutions  की ‘CoviSelf’ टेस्ट किट को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) से गुरुवार को मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद ही कंपनी ने इसके कमर्शियल लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक इस टेस्ट किट का उपयोग करना बेहद आसान है और ये लगभग सटीक परिणाम दिखाती है.

ऐसे करना है ‘CoviSelf’ से टेस्ट
आपको कोरोना के लक्षण हों या नहीं हों या आप हाल में किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हों, आप ‘CoviSelf’ से अपनी कोरोना जांच कर सकते हैं. MyLab Discovery के मुताबिक इस टेस्ट किट को मिड-नेसल स्वैब केलिए डिजाइन किया गया है. इससे मात्र 15 मिनट में कोरोना का परिणाम आ जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement