लोगों को जहां लोन के बदले हाई इन्टरेस्ट देना पड़ता है. वहीं एक सरकार की तरफ से एक ऐसी स्कीम चलाई जाती है, जो बिना ब्याज के लोन प्रोवाइड कराती है. हालांकि इस सरकारी योजना का हर कोई लाभ नहीं उठा सकता है, सिर्फ महिलाओं के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन अप्रूव किया जाता है. इसका मतलब है कि अगर कोई महिला इस योजना के तहत योग्य पाई जाती है, तो उसे 5 लाख रुपये तक के लोन पर एक रुपया भी ब्याज नहीं देना होता है.
सरकार की यह खास स्कीम लखपति दीदी (Lakhpati Didi) योजना है. सरकार की इस स्कीम के कई फायदे हैं, जो इसे खासा लोकप्रिय बनाते हैं. यह योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए पेश की गई है. नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojna) एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है.
यह योजना महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के लिए योग्य बनाती है. लखपति दीदी स्कीम के तहत महिलाओं को तमाम सेक्टर्स में प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है, जिसे स्वयं सहायता समूह के जरिए संचालित किया जाता है.
1-5 लाख रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन
15 अगस्त 2023 को शुरू की गई केंद्र की इस योजना में सरकार का दावा है कि इसकी शुरुआत से अब तक 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में कामयाबी मिली है. इसका लक्ष्य पहले 2 करोड़ तय किया गया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अंतरिम बजट के दौरान इसे बढ़ाकर 3 लाख किया गया था. महिलाओं को मजबूत बनाने की इस पहल में स्किल ट्रेनिंग के साथ ही महिलाओं को सरकार की ओर से बड़ी आर्थिक मदद भी दी जाती है. महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए Lakhpati Didi Yojna के तहत 1 से 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन दिया जाता है.
लखपति दीदी योजना में क्या-क्या फायदे?
Lakhpati Didi Yojana में बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ट्रेनिंग और गाइडेंस दिया जाता है. बिजनेस शुरू करने से लेकर मार्केट में पहुंच बनाने में मदद की जाती है. लखपति दीदी योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है. कम खर्च में इंश्योरेंस सुविधा का प्रावधान भी किया गया है. महिलाओं को कमाई के साथ ही सेविंग्स के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
कैसे मिलेगा बिना ब्याज का लोन?